ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का माउंट आबू दौरा, नगरपालिका में एकल खिड़की का किया उद्धघाटन

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:24 PM IST

जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया अपने सिरोही दौरे के दौरान सोमवार रात को माउंट आबू पहुचे. इस दौरान उन्होंने नगरपालिका में एकल खिड़की का उद्धघाटन किया. वही मंगलवार को वाईफाई जोन सहित गार्डन का उद्धघाटन किया.

Minister Pramod Jain Bhaya,  Inauguration in Sirohi
मंत्री प्रमोद जैन भाया

माउंट आबू (सिरोही). जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया अपने सिरोही दौरे के दौरान सोमवार रात को माउंट आबू पहुचे. जहां उन्होंने नगरपालिका में एक खिड़की का उद्धघाटन किया. जहां खिड़की से निर्माण सामग्री लाने के टोकन मिलेंगे.

मंत्री प्रमोद जैन भाया

गौरतलब है की माउंट आबू में निर्माण पर रोक है. ऐसे में आवशयक कार्यों के लिए निर्माण सामग्री लाने के लिए सरकार की ओर से टोकन व्यवस्था लागू की गई है. पूर्व में यह टोकन उपखण्ड ऑफिस से मिलते थे. जिसके बाद लोगों ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से हो रही परेशानी से अवगत करवाया था. साथ ही लोगों ने आसानी से निर्माण सामग्री लाने की इजाजत के लिए एसडीएम, पालिका अध्यक्ष और आयुक्त को अवगत करवाया था.

प्रभारी मंत्री ने बताया कि लोग अपने कामों को लेकर इस खिड़की पर आवेदन करेंगे जिसके 15 दिन के भीतर उनको परमिशन मिल जायेगी. अगर 15 दिन के भीतर आवेदक को सामग्री लाने की इजाजत नहीं मिलती तो 16वें दिन उनको सामग्री लाने की परमिशन मिल जायेगी. इस फैसले से माउंट आबू वासियों को राहत मिलेगी.

वही अपने दौरे के दौरान मंत्री सोमवार को रोज गार्डन का उद्धघाटन किया. गार्डन मंगलवार से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे. वही नक्कीलेक पर फ्री वाईफाई जोन का शुभारंभ भी किया गया.

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में माउंट आबू में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की जायेगी जिससे माउंट आबू में आ रही परेशानियों का निस्तारण जल्द किया जा सके. इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेसी नेता रतन देवासी, पालिका अध्यक्ष जीतू राणा सहित कई पार्षद और नेता मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री का दौरा, एसडीएम नदारद, मंत्री नें लगाई फटकार

माउंट आबू में पिछले दिनों नगरपालिका और एसडीएम कार्यालय के बीच जबरदस्त टकराव की स्थिति बनी हुई थी जो अब तक खत्म नहीं हुई है. जिसका असर प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान भी देखने को मिला. प्रभारी मंत्री अपने दौरे के दौरान माउंट आबू नगरपालिका में एकल खिड़की, फ्री वाईफाई जोन और रोज गार्डन का उद्धघाटन किया. इस दौरान सभी कार्यक्रमों से एसडीएम गौरव सैनी नदारद रहे जो चर्चा का विषय बना रहा.

मंगलवार को मंत्री विधायक संयम लोढ़ा के साथ अपने अंतिम कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व प्रमुख दादी ह्रदय मोहिनी को श्रद्धांजलि देने संस्थान पहुचे थे. इस दौरान एसडीएम गौरव सैनी भी पहुचे जहां मंत्री ने एसडीएम से पूछा अब तक कहा थे तब एसडीएम अन्य कामों में होने की सफाई देते रहे. तब मंत्री नें एसडीएम फटकार लगाते हुए कहा की यह आपके लिए अच्छा नहीं है यह आपको आगे तकलीफ देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.