ETV Bharat / state

सिरोही : आबूरोड शहर में धोबीघाट में घायल मिला युवक...उपचार से पहले मौत, परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:01 PM IST

आबूरोड के रेलवे डीजल में कार्यरत दीपक कुमार धोबीघाट के पास घायल अवस्था में मिला. दीपक को उपचार के लिए अस्पताल के जाया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर पुलिस मौके पर पहुंची.

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर में युवक की संदिग्ध मौत के कारण विवाद खड़ा हो गया है. परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है और शव उठाने से इंकार कर दिया.

जानकारी के अनुसार आबूरोड के रेलवे डीजल में कार्यरत दीपक कुमार धोबीघाट पर घायल हालत में मिला था. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं दीपक की बाइक मिलने से पुलिस सड़क हादसे की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है.

उधर युवक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए शव उठाने से मना कर दिया. बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग आबूरोड शहर थाना पहुंचे जहां पुलिस निरीक्षक सुमेरसिंह इन्दा को मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ें- बंशी पहाड़पुर वन क्षेत्र की 398 हेक्टेयर भूमि पर वैध खनन का खुला रास्ता, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

भीलवाड़ा : महिला कुएं में गिरी, मौत

जिले के कारोही थाना क्षेत्र में एक महिला कुएं में गिर गई. 25 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार को उसका शव निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. कारोई थाना क्षेत्र के रगसपुरिया चौराहे के पास मंगलवार दोपहर महिला कुएं में गिरी थी.

इसके बाद कुएं में पानी की मोटर डालकर पानी को बाहर निकाला गया. दोपहर करीब 1 बजे के महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से शव निकालने के लिए सभी टीमों ने कड़ी मशक्कत की.

गोविंदगढ़ में हत्या के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया

गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 जून को महिला की हत्या की थी. मुखबीर की सूचना पर तीनों को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम साखीपुर में हत्या प्रकरण में फरार चल रहे वांछित मुख्य आरोपी जोरमल, आलिया उर्फ अली मोहम्मद व उमर खां को गोविंदगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- 26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, EWS अभ्यर्थियों के 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

धौलपुर के बाड़ी में रंजिश में हमला

जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. पीड़ित मोहर सिंह ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि बीती रात्रि को 9 बजे वह खेत से पैदल घर आ रहा था. इस दौरान जगन्नाथ, विशंभर, पंकज आदि ने उसे घेकर लाठियों से हमला किया.

नेशनल हाइवे 11 पर मार्बल से भरी पिकअप पलटी

धौलपुर में सरमथुरा उपखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी स्थित डौमपुरा के पास टायर फटने से मार्बल से भरी पिकअप पलट गई. पिकअप में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही हाइवे एंबुलेंस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया. चार लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.