ETV Bharat / state

सिरोही में शराबी पिता ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या

author img

By

Published : May 3, 2021, 7:03 PM IST

सिरोही में शराबी पिता को टोकना एक बेटे को महंगा पड़ गया. पिता ने तैश में आकर कुल्हाड़ी से बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है.

father murder son in sirohi,  son murder
सिरोही में शराबी पिता ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या

सिरोही. शराब के नशे में एक पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह दिल दहलाने वाली घटना जिले के स्वरुपगंज थाना इलाके की है. बेटे की हत्या के बाद से पिता फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी गई है.

शराबी पिता ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या

क्या है पूरा मामला

शिवगढ़ लाज निवाजी रताराम देवासी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका भाई भानाराम देवाली आदतन शराबी है. और आए दिन शराब के नशे में परिवार के लोगों के साथ झगड़ा करता है. रविवार रात को भी भानाराम शराब के नशे में घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा. सोमवार की सुबह फिर से वह शराब पीकर आया और झगड़ा करने लगा. जिसपर भानाराम के बेटे भरत ने टोका तो गुस्से में भानाराम ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे के गुप्तांगों पर वार कर दिया.

पढ़ें: जयपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया

हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन स्वरुपगंज अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.