ETV Bharat / state

Sirohi Road Accident : कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, मामा की मौत भांजा घायल

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:51 AM IST

Sirohi Road Accident, सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों आपस में माम और भांजा थे. वहीं, एक दूसरे सड़क हादसे में धौलपुर में 8 साल के बच्चे को स्कूली बस ने टक्कर मार दी.

Sirohi Road Accident
सिरोही में एक की मौत

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में किंवरली के पास एक कार और बाइक में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर थाने के हेड कांस्टेबल जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि शनिवार को बाइक पर सवार दो युवक जो आपस में मामा-भांजे थे, वह आबूरोड से स्वरूपगंज जा रहे थे. इसी दौरान बनास पुलिया के पास सामने से आ रही कार ने तेज गति के साथ बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर लगने के बाद बाइक और उस पर सवार मामा और भांजा, दोनों लोग उछल कर गड्ढे में जा गिरे. घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां एक की मौत हो गई और एक गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे में बाइक सवार स्वरूपगंज निवासी राहुल (37) पुत्र ताराचंद सुथार की मौत हो गई. वहीं, सिरोही निवासी संजय (26) पुत्र तगाराम सुथार घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ें : Bharatpur Hit and Run Case : आधी रात को चौकीदारी कर रहे दो लोगों को कार से रौंदा, दोनों की मौत

धौलपुर में 8 साल के मासूम को स्कूल बस ने रौंदा : रविवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर पुलिस अधीक्षक आवास के पास मां के साथ घूम कर आ रहे 8 साल के बच्चे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची निहाल गंज थाना पुलिस ने बालक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया.

थाना प्रभारी अंगद शर्मा ने बताया कि स्कूल की बस ने 8 साल के बच्चे को टक्कर मारी है. दुर्घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला बस चालक की लापरवाही का सामने आया है. बालक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.