ETV Bharat / state

सिरोही : आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में जिला कलेक्टर ने ली बैठक, प्रभारी और सहायक प्रभारी किया नियुक्त

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:13 PM IST

सिरोही में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए तिथि वार कार्यक्रमों और इनके क्रियान्वन के लिए अधिकारियों को प्रभारी और सहायक प्रभारी नियुक्त किया है.

सिरोही की ताजा हिंदी खबरें, Amrit Festival of Independence
आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

सिरोही. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में कार्य योजना क्रियान्वित किए जाने के लिए विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में जिला कलेक्टर ने वी.सी. के जरिए आजादी का अमृत महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए तिथि वार कार्यक्रमों और इनके क्रियान्वन के लिए अधिकारियों को प्रभारी और सहायक प्रभारी नियुक्त किया है.

तय कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च को जिला स्तर पर दांडी यात्रा का आयोजन प्रातः 9 बजे गांधी पार्क से प्रारम्भ कर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः गांधी पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

इसी प्रकार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव सिंह जी की पुण्यतिथि पर अहिंसा यात्रा और मौन का आयोजन किया जाएगा. ये यात्रा अहिंसा सर्किल से गांधी पार्क होते हुए पुलिस लाइन तक निकाली जाएगी और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा और उपखंड स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

पढ़ें- आदिवासी हमेशा से हिंदू है और हिंदू रहेगा: विधायक समाराम गरासिया

6 अप्रैल को दांडी मार्च के समापन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मेलन आत्मा भवन में प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा. 11 अप्रैल को कस्तुरबा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला स्तर पर जिला सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा.

13 अप्रैल को जलिया वाला बाग दिवस का आयोजन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में प्रातः 9 बजे होगा और उपखंड स्तर पर ब्लॉक स्तरीय समितियों से समन्वय कर कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा और समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालयों में गांधी दर्शन पर गोष्ठी और मौन रखना सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.