ETV Bharat / state

सिरोही में अपराधी हुए बेलगाम, राहगीरों से हर दिन हो रही लूट

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:01 AM IST

सिरोही में दिनों-दिन अपरोधी बेलगाम होते जा रहे है. जहां असामाजिक तत्वों ने एक राहगीर से चाकू की नोक पर मोबाइल छीन लिया. कुछ देर बाद एक अन्य राहगीर जो स्कूटी से जा रहा था, उससे भी स्कूटी छीन ली. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Criminals are robbing passers in Sirohi, अपराधी सिरोही में राहगीरों को लूट रहे हैं
राहगीरों से हर दिन हो रही लूट

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बाइक सवार और राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले असामाजिक तत्वों की गैंग सक्रिय है. जहां यह असामाजिक तत्व सुनसान जगह से गुजर रहे राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं या फिर आम तला से कीवरली टोल नाके के बीच बाइक सवारों को रोककर लूटपाट करना इनके लिए आम हो गया है.

राहगीरों से हर दिन हो रही लूट

शुक्रवार देर रात को इन असामाजिक तत्वों ने दो घटनाओं को एक साथ अंजाम दिया. पूरी घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे बदमाश किस प्रकार से राह चलते एक युवक से छिना झपट्टी कर रहे है. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी मुकरी माता से ब्रह्मा कुमारी की तरफ आने वाले मार्ग पर दो मोटरसाइकिल से पहुंचे. इन असामाजिक तत्वों ने वहां से गुजर रहे एक राहगीर से चाकू की नोक पर मोबाइल छीन लिया.

कुछ देर बाद एक अन्य राहगीर जो स्कूटी से जा रहा था, उससे भी स्कूटी छीन ली. लेकिन गनीमत रहेगी मौके पर जुटी भीड़ के चलते कुछ ही दूरी पर स्कूटी को छोड़ दिया. वहीं अपनी मोटरसाइकिल भी छोड़ गए. घटना की जानकारी लोगों ने सदर थाना पुलिस को दी.

पढ़ें- Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

जानकारी सदर पुलिस को देने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सदर पुलिस थाने में इस तरह की वारदात को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं होना बताया. उल्लेखनीय है कि सदर थाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से कुछ असामाजिक तत्व पथराव कर और चाकू इत्यादि दिखाकर मोबाइल और अन्य सामान लूट लेते हैं. आमथला से किवरली के बीच भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं. घटना के तुरंत बाद मौके से भाग जाना पुलिस के आने से पहले ही घटनास्थल से कोसों दूर हो जाते हैं. जिसके चलते अब तक यह असामाजिक तत्व पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए. वहीं पुलिस का कहना की जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.