ETV Bharat / state

नाखून कटवाकर शहीद होना चाहते हैं सचिन पायलट - संयम लोढ़ा

author img

By

Published : May 18, 2023, 10:50 AM IST

Updated : May 18, 2023, 11:25 AM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने आज गुरुवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जमकर आलोचना की है.

मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा
मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा

सिरोही. पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ छिड़े युद्ध के बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को पायलट पर जमकर हमला किया.

विधायक लोढ़ा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया तो विधानसभा में एक पीतल का गेट है उससे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन आते है. उस गेट से जाने के लिए पहले तों रूठ गए फिर सचिवालय की बात आई तों जिद्द पकड़ के बैठ गए की मुख्यमंत्री कार्यालय में ही मेरा ऑफिस होगा वो हो नहीं सकता था तो फिर रूठ गए. फिर उप मुख्यमंत्री से हट गए तों जो सरकारी बंगला मिला वह अब तक खाली नहीं किया.

उप मुख्यमंत्री से हटने के बाद सीनियरटी नहीं होने के बाद भी आगे की सीट ली. वसुंधरा राजे के राज के भ्रष्टाचार के जिन मुद्दों का जिक्र कर रहे है उन्हें मैंने पुरे 5 साल उठाया. तब हमारे साथ खड़े नहीं रहे है. पेपर लीक के मामले में भी हमारे साथ खड़े नहीं रहे अब नाखून कटवा कर शहीद बनना चाहते है. ये राजस्थान की जनता है सब जानती है चुनावी वर्ष में सब याद क्यूँ आती है. पिछली सरकारों के घोटालों की याद क्यों आ रही है सब अच्छी तरह जानते हैं.

पढ़ें सहप्रभारियों ने नेताओं से ली फीडबैक, वहीं डोटासरा संग वार्ता करते दिखे मंत्री कटारिया और जाट

लोढ़ा आगे कहते हैं कि पायलट खुद को हंसी का पात्र न बनाएं. उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि जिस पार्टी में हो उस पार्टी के अनुशासन और मर्यादा में काम करें. वो बार-बार यह जरूर कहता है कि हम लड़ लिए हमें जनता ने चुनाव में जीताकर नेता बनाया है. उनके धरने और आंदोलन को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. जो उनके साथ दिख रहा है वो सब प्रायोजित है.

Last Updated :May 18, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.