ETV Bharat / state

सिरोही: पुलिस के समझाइश के बाद परिजनों ने उठाया मृतक का शव

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:39 PM IST

सिरोही के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र जूना सनावाडा मे युवक की हत्या के मामले मे बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद तीसरे दिन युवक का शव उठाया और शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जूना सनवाड़ा मे 5 अप्रैल को एक युवक की मारपीट कर हत्या की गई.

sirohi news,  rajasthan news
सिरोही: पुलिस के समझाइश के बाद परिजनों ने उठाया मृतक का शव

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र जूना सनावाडा मे युवक की हत्या के मामले मे बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद तीसरे दिन युवक का शव उठाया और शव का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जूना सनवाड़ा मे 5 अप्रैल को एक युवक की मारपीट कर हत्या की गई जिसमे परिजनों आरोप लगाया की मृतक युवक के साथ पहले तो मारपीट की गई उसके बाद ट्रैक्टर के नीचे कुचला गया ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

पढ़ें: डूंगरपुर में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा था. पुलिस ने मृतक का शव सिरोही मोर्चरी मे रखवाया पर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. बुधवार को बंजारा समाज के दर्जनों लोग सिरोही मोर्चरी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसपर पुलिस के अधिकारियों ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठाया.

चूरू में 9 लाख की अवैध शराब जब्त

सुजानगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर आबकारी विभाग अब एक्शन में नजर आ रहा है. कार्रवाई की इसी कड़ी में आबकारी पुलिस ने छापे मारी के दौरान विभिन्न गांवों में दबिश देकर 288 कार्टून देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की है. शराब की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.