ETV Bharat / state

पक्षियों को दाना डालने वाले चबूतरे पर मिले दो शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : May 16, 2023, 9:52 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:54 PM IST

सिरोही के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव के एक मंदिर के चबूतरे पर दो शव मिले हैं. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है.

2 dead bodies found near temple in Sirohi
पक्षियों को दाना डालने वाले चबूतरे पर मिले दो शव, हत्या की आशंका

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव में गंगाजालिया मंदिर के पास बने पक्षियों के दाने डालने वाले चबूतरे पर मंगलवार रात करीब 8 बजे दो शव मिले. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी तब मिली, जब मंदिर में पूजा करने के लिए गांव के लोग पहुंचे. शव मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्वरूपगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. स्वरुपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि काछोली गांव में दो अज्ञात लोगों के शव खून से सने हुए एक मंदिर के पास चबूतरे पर मिले. पुलिस की टीम मय जाब्ता मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या होना प्रतीत हो रहा है. मृतकों में से एक की पहचान चौपराम 50 साल पुत्र भीमाराम निवासी बेकरिया, उदयपुर और दूसरे की पहचान मोहनलाल 40 साल पुत्र भैराजी निवासी काछोली हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही आसपास कृषि कुएं पर कार्य करते थे.

पढ़ेंः जोधपुर में पानी के टांके में मिला महिला और दो बच्चों का शव

पहाड़ियों में है मंदिरः रात में करीब 8 बजे पहाड़ियों में स्थित गंगाजालिया मंदिर के पास चबूतरे पर दो शव दिखाई दिए. दोनों के शव खून से लथपथ थे. मौके पर पहुंचे युवक ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसपर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. घटना के बाद सीओ जेठूसिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 16, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.