ETV Bharat / state

सिरोहीः महंत भागीरथ गिरी हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:02 PM IST

सिरोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत भागीरथ गिरी हत्या मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी शातिर बदमाश है, जिन्होंने लूट, चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है.

महंत भागीरथ गिरी हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in Mahant Bhagirath Giri murder case
महंत भागीरथ गिरी हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत भागीरथ गिरी के हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपी शातिर बदमाश है, जिन्होंने लूट, चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है. एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी वारदात का खुलासा किया.

महंत भागीरथ गिरी हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को पिपलेश्वर महादेव वेराविलपुर में अज्ञात बदमाशों की ओर से महंत भागीरथ गिरी के साथ मारपीट की गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वहीं मामले में आरोपी भी फरार चल रहे थे. जिस पर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर विभिन्न थानों की टीमें बनाई गई.

स्वरूपगंज थानाधिकारी छगन लाल डांगी की ओर से गठित टीम को सफलता हाथ लगी है. मामले में इस्लाम खान निवासी अमीरगढ़ गुजरात और रमेश कुमार मेघवाल निवासी केशवनाजिला जालौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ पालनपुर जेल से भागने सहित स्वरूपगंज, पाली, सोजत, जालौर, जीरावल जैन मंदिर चोरी की कई वारदातों के मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई और मामले खुलने की संभावना है.

पढ़ें- कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...हम खुली हवा में सांस लेने का मौका देंगे : किरोड़ी लाल मीणा

वहीं एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपों की तलाश जारी है. आरोपियों ने मारपीट से पूर्व 2 दिन पहले ही इसी मंदिर में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था. आरोपियों के खिलाफ जिले में स्वरूपगंज थाना में एक आबूरोड शहर थाने में चार, जीआरपी आबूरोड में तीन, बरलूट थाने में एक और माउंट आबू थाने में एक मामला दर्ज है. पुलिस सभी मामलों में आरोपियों से पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.