ETV Bharat / state

सीकर: पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 9:29 PM IST

सीकर के नीमकाथाना में गुरुवार को महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने मांग की है कि जल्द पानी की समस्या का समाधान करवाया जाएगा.

Women performance in Sikar,  Neemkathana news
जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन

सीकर. जिले के नीमकाथाना में वार्ड नंबर 13 की महिलाओं ने गुरुवार को जलदाय विभाग पर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं का कहना था कि करीब 1 साल से पानी की समस्या बनी हुई है और इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

महिलाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान कराया जाए, जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके. करीब 10 महिलाओं ने जलदाय विभाग पर आकर JEN शकील खान को समस्या से अवगत करवाया. इस दौरान शकील खान ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- झालावाड़: ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत, 5 महिलाओं सहित 6 घायल

रालोपा के दूसरे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सीकर जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दूसरे स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मनीष चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान कपिल अस्पताल में पीएमओ को मास्क सैनिटाइजर वितरित किए गए.

Women performance in Sikar,  Neemkathana news
आरओबी का निरीक्षण

उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने किया निरीक्षण

सीकर जिले के नीमकाथाना में उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने शाहपुरा रोड स्थित बन रहे आरओबी का निरीक्षण कर जल्द से जल्द आरओबी को शुरू करने के लिए इरकॉन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए. नीमकाथाना में शाहपुरा रोड स्थित ओवरब्रिज में एक्सपेंसन जॉइंट में गेप बढ़ने के कारण यातायात पूरी तरीके से बंद कर दिया गया गया था. इसी को लेकर अब बैरिंग बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.