ETV Bharat / state

दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय, 1 लाख रुपये के आभूषण लौटाए

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:09 AM IST

रींगस में एक फर्नीचर दुकान संचालक ने एक ग्राहक के करीब 1 लाख रुपये के चांदी के आभूषण लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है. ग्राहक ने मरम्मत के लिए अलमारी फर्नीचर की दुकान में दी थी. इस दौरान अलमारी में आभूषण रह गए थे. दुकानदार को मरम्मत के दौरान आभूषण मिले, तो उसने ग्राहक को लौटा दिए.

Sikar latest news, honesty of shop operator in Khandela
दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में एक फर्नीचर दुकान संचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ग्राहक को डेढ़ किलो चांदी के आभूषण वापस किए हैं. दरअसल एक ग्राहक ने मरम्मत व रंग रोगन के लिए अपनी पुरानी अलमारी फर्नीचर दुकान संचालक को दी थी. भूल से अलमारी में करीब 1 लाख रुपये की कीमत के चांदी के आभूषण रह गए थे, जिन्हें दुकानदार ने वापस कर दिए.

जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर स्थित श्री श्याम स्टील फर्नीचर पर करीब 3 महीने पहले गोविंदगढ़ निवासी राकेश मीणा ने पुरानी अलमारी मरम्मत के लिए दी थी, जिसमें भूल से डेढ़ किलो चांदी के आभूषण रह गए थे. श्री श्याम स्टील फर्नीचर के डायरेक्टर सुभाष कुमावत ने अलमारी को खोला तो, उसमें चांदी के रखे आभूषण मिले. इस पर उन्होंने अलमारी मालिक राकेश मीणा को सूचना दी.

पढ़ें- Churu Gold Robbery Case : सोना कितना है पर सस्पेंस...25 किलो गोल्ड की बरामदगी का चूरू पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

सुभाष कुमावत की सूचना पर अलमारी मालिक राकेश मीणा ने प्रतिष्ठान पहुंचकर आभूषण प्राप्त किए. उन्होंने दुकानदार की ईमानदारी की तारीफ की और धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने दुकान पर काम करने वाले कार्मिकों के लिए मिठाई और गौशाला में गायों के लिए 11 सौ रुपये दान किए.

बच्चे के गले पर चाकू से वार करने का आरोपी गिरफ्तार

crime in Dantaramgarh, crime in Sikar
बच्चे के गले पर चाकू से वार करने का आरोपी गिरफ्तार

6 वर्षीय बच्चे के गले पर चाकू से वार करने के आरोपी को रींगस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संतोषपुर निवासी आरोपी अशोक जाट पुत्र सुल्तान सिंह 7 जून को 6 वर्षीय नितेश के गले पर चाकू से वार कर फरार हो गया था. नारायण लाल पुत्र हरुराम ने मामला दर्ज करवाया था कि 7 जून को बाइक लेकर अशोक कुमार उनके घर आया. बाइक की आवाज सुनकर पोता नितेश कुमार बरामदे में आ गया. उसके बाद अशोक कुमार नितेश को टीवी दिखाने के बहाने से कमरे में गया और टीवी की आवाज तेज कर दी और नितेश के गले पर चाकू से वार करके फरार हो गया. नितेश कुमार की चीखने की आवाज सुनकर परिजन आए और नितेश को राजकीय चिकित्सालय लेकर गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया.

अपहरण व मारपीट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

दांतारामगढ़ पुलिस ने अपहरण व मारपीट के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक अपराधी बाबूलाल जाखड़ अपनी ही पत्नी की हत्या के मामले में चालानशुदा आरोपी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासा करने का प्रयास कर रही है.

थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि सोमवार 14 जून को चैनपुरा के पास बगड़िया का बास निवासी बाबूलाल पूनिया ने पुलिस थाने में पहुंच कर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. वह सुबह डेयरी में दूध देकर भैडा की ढाणी से वापस घर जा रहा था, तभी भैडा की ढाणी निवासी बाबूलाल जाखड़ व लालचंद जाखड़ ने रास्ता रोक लिया और शराब के पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर दोनों मारपीट की. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.