ETV Bharat / state

सीकर के रींगस में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, करीब 10 घायल

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:08 AM IST

सीकर जिले के रींगस के निकट स्थित गांव संतोषपुरा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 10 लोग घायल हो गए, जिसमें से 8 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया.

रींगस सड़क हादसा न्यूज , Ringas road accident news

रींगस (सीकर). जिले के रींगस के निकट स्थित गांव संतोषपुरा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है. बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की जयपुर ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, करीब 10 लोग घायल हो गए, जिसमें से 8 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया.

रींगस में भीषण सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद रींगस सहित आसपास के इलाकों से एंबुलेंस बुलाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि रींगस थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में मिनी बस और क्रुजर गाड़ी में आमने-सामने भिड़त हो गई. वहीं, टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रुजर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- निकाय चुनाव में जनता अराजक सरकार के खिलाफ मतदान करेगी : पूनिया

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से 3 शवों को खाटूश्यामजी के अस्पताल की मोर्चरी में और 4 शव रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी मे सुनिल कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, सुधीर गोयल निवासी गुड़गांव और महेश कुमार निवासी रींगस के शव रखवाए गए हैं. वहीं, रींगस मोर्चरी में रखे शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शवों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

यह हुए घायल

रानी देवी पत्नी राम निवास, विनोद दादर, सीताराम पुत्र झूथाराम लाखनी, गुड़िया देवी, अंकूश, दिनेश कुमार, विनीत गुप्ता घायलों को रेफर कर दिया है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस कस्बे के निकट गाँव संतोषपुरा मे हुआ सड़क हादसा

हादसे में करीब 8 लोगो की मौत की सूचना

शवों को रखवाया रींगस ओर खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में
पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे मौके परBody:खण्डेला ( सीकर) सीकर जिले के रींगस के निकट स्थित गाँव संतोषपुरा मे हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में करीब 8 लोगो की मरने की सूचना प्राप्त हुई है और दर्जन भर लोग हुए धायल । रींगस सहित आसपास के इलाकों से एम्बुलेंसो को बुलाया गए मौके पर। प्रशासन के आला भी पहुँचे मोके पर।प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस रींगस से खाटू की तरफ तथा टेंपो ट्रैक्स खाटू से रींगस की तरफ आ रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें करीब 8 लोगों की जाने चली गयी। मृतकों के शव को रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए शव।Conclusion:खण्डेला ( सीकर) सीकर जिले के रींगस के निकट स्थित गाँव संतोषपुरा मे हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में करीब 8 लोगो की मरने की सूचना प्राप्त हुई है और दर्जन भर लोग हुए धायल । रींगस सहित आसपास के इलाकों से एम्बुलेंसो को बुलाया गए मौके पर। प्रशासन के आला भी पहुँचे मोके पर।प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस रींगस से खाटू की तरफ तथा टेंपो ट्रैक्स खाटू से रींगस की तरफ आ रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें करीब 8 लोगों की जाने चली गयी। मृतकों के शव को रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए शव।
Last Updated : Nov 14, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.