ETV Bharat / state

सीकर में यहां पिछले 10 महीने से पीने के पानी की समस्या हो रही है

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:54 PM IST

सीकर के रींगस कस्बे में पेयजल की किल्लत से परेशान वार्डवासियों ने कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया. कस्बे में पिछले 10 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है.

सीकर में पेयजल समस्या, Drinking water problem in Sikar, सीकर के रींगस में पेयजल समस्या, सीकर में अभियंता का घेराव, Engineer siege in Sikar

रींगस (सीकर). रींगस कस्बे में पेयजल की समस्या से परेशान वार्डवासियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी का घेराव किया. दरअसल, वार्ड 22 के श्यामजी के मोहल्ले, मीणों का चौक, गोकुल सिंह झाला की गली, भंवर लाल कुमावत स्कूल क्षेत्र, कुमावतों का मोहल्ला में करीब 10 महीने से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है. वहीं राजापार्क का बोरिंग भी बंद पड़ा हुआ है.

सीकर में पेयजल की किल्लत से परेशान वार्डवासी

बता दें कि सोमवार को ही बंद पड़े राजापार्क के बोरिंग के पैनल हेतु पार्षद विष्णु गंगावत ने नीमकाथाना अधीक्षण अभियंता से रींगस सहायक अभियंता की बात करवाई थी. अधीक्षण अभियंता ने नीमकाथाना से पैनल ले जाकर बोरिंग चालू करवाने के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिए थे. लेकिन पानी की समस्या खत्म नहीं हुई.

पढ़ेंः दिल्ली से सीकर आई 5 युवतियों का अपहरण, दो को ले गए बदमाश 3 को वापस छोड़ा

इन सब समस्याओं से त्रस्त होकर वार्ड की महिलाओं ने धरना प्रर्दशन करते हुए अभियंता का घेराव किया. वार्डवासियों के आक्रोश को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी ने 10 दिन में समस्या को हल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पार्षद विष्णु गंगावत, गोकुल सिंह झाला, सत्यनारायण कुमावत, राजेश मीणा, साहूकार लक्ष्मण मीणा, किशोर कुमावत, मोहनी देवी मीणा, कमली देवी, सायरी देवी, गजानंद कुमावत, सुवा देवी, ग्यारसी देवी, आशा देवी और नर्बदा देवी आदि उपस्थित रहे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस कस्बे में पेयजल की किल्लत से परेशान वार्डवासियों ने किया कनिष्ठ अभियंता का घेराव

पिछले 10 माह से बनी हुई पीने के पानी की समस्या

कनिष्ठ अभियंता ने दिया 10 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासनBody:रींगस (सीकर) रींगस कस्बे में मंगलवार को वार्ड 22 के श्यामजी के मोहल्ले में मीणो का चोक, गोकुल सिंह झाला की गली, भंवर लाल कुमावत की स्कूल क्षेत्र, कुमावतों का मोहल्ले में करीब 10 माह से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, राजापार्क का बोरिंग भी बंद पड़ा है। इन सब समस्याओं से त्रस्त होकर वार्ड की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की।
आपको बता दें कि सोमवार को ही बंद पड़े राजापार्क के बोरिंग के पैनल हेतु पार्षद विष्णु गंगावत ने नीमकाथान अधीक्षण अभियंता से रींगस सहायक अभियंता की बात करवाई थी, अधीक्षण अभियंता ने नीमकाथाना से पैनल ले जाकर बोरिंग चालू करवाने के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिए थे। वार्डवासियों के आक्रोश को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी ने 10 दिन में समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद विष्णु गंगावत, गोकुल सिंह झाला, सत्यनारायण कुमावत, राजेश मीणा, साहूकार लक्ष्मण मीणा, किशोर कुमावत, मोहनी देवी मीणा, कमली देवी, सायरी देवी, गजानंद कुमावत, सुवा देवी, ग्यारसी देवी, आशा देवी, नर्बदा देवी आदि उपस्थित थे।
बाइट पार्षद विष्णु गंगावतConclusion:खण्डेला (सीकर)
रींगस कस्बे में पेयजल की किल्लत से परेशान वार्डवासियों ने किया कनिष्ठ अभियंता का घेराव

पिछले 10 माह से बनी हुई पीने के पानी की समस्या

कनिष्ठ अभियंता ने दिया 10 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.