ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बोले- जोधपुर नाबालिग दुष्कर्म का आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ता हैं, अब जवाब दे बीजेपी

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 12:41 PM IST

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जोधपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं. ये सभी जानते हैं कि एबीवीपी किसकी है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

सीकर. राजस्थान के जोधपुर में एक नाबालिग युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना के 24 घंटे बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है. डोटासरा ने सीकर में अपने आवास पर प्रेस से कहा कि घटना बहुत ही दुखद व शर्मनाक है. ऐसे अपराध करने वाले लोग समाज के नाम पर धब्बा है. लेकिन हम बार-बार कहते है कि अपराधी की न कोई जाति व धर्म होता है और न ही पार्टी होती है. हमारी सरकार में पिछले साढ़े चार साल में हुई घटनाओं पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है. राजस्थान पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया है

भ्रष्टाचार के मामले में भी हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति काम किया है. चूंकि साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने काम किया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो बार-बार बेवजह के मुद्दे बनाना चाहती है जो कोई मुद्दे नहीं होते हैं. उदयपुर की घटना को भी बीजेपी ने हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाने की कुचेष्टा की. जबकि उस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. एनआईए ने केस अपने पास ले लिया जबकि आरोपियों को हमारी पुलिस ने पकड़ा था. पकड़े गए आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता थे उनके भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया से घनिष्ठ संबंध थे. जोधपुर दुष्कर्म कांड में भी पुलिस अधीक्षक का बयान आया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता ने इस घटना को अंजाम दिया है.अब हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि अब आप बताइए उक्त घटना पर आपका क्या कहना है ?

प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि भाजपा वाले हर घटना को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी को बदनाम करते हैं. अब उनको जवाब देना चाहिए. झूठ बोलना बीजेपी की आदत है उनको हर मुद्दे पर केवल राजनीति करनी है. अब भाजपा के नेता बेवजह विधानसभा में हो हल्ला करेंगे की प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब है. ये बीजेपी की पुरानी आदत है. नौटंकी करने में ये लोग माहिर हैं. मेरा मानना है कि प्रदेश में घटने वाली किसी भी घटना को राजनीति चश्में से नहीं देखना चाहिए. हम सभी का दायित्व है कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए और अगर घटित हो जाती है तो अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होने चाहिए.

पढ़ें Twitter War : बेटियों की सुरक्षा पर पक्ष-विपक्ष मेंं वाक युद्ध, बड़ा सवाल हमारी बेटियों की सुरक्षा कब ?

पेपर लीक प्रकरण को लेकर भी पीसीसी चीफ ने कहा कि रीट परीक्षा तथा सेकंड ग्रेड शिक्षक परीक्षा के सभी आरोपियों को हमारी एसओजी ने पकड़ा. उन्होंने कहा कि आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को पकड़कर उसके घर से पैसे बरामद करने के अलावा सचिवालय से पैसा व सोना पकड़ने की कार्रवाई हमारी सरकार ने की है. सरकार की मंशा के बिना पुलिस ऐसी कार्रवाई नहीं करती है. पेपर के पैसे लेकर पास करवाने के आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल केसावत को भी हमारी सरकार ने ही पकड़ा है.

Last Updated :Jul 17, 2023, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.