ETV Bharat / state

SPECIAL : सड़क पर वाहन खड़ा करना यानी मौत को बुलावा...सीकर में ऐसे हादसों में 342 ने गंवाई जान

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:12 PM IST

सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों मौतें होती हैं. एक जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. अक्सर ट्रक चालक हाइवे पर ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं. ऐसे में पीछे से आ रहा वाहन खड़े ट्रक से टकरा जाता है. इस तरह के हादसों में अकेले सीकर में पिछले साल सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

Road accidents in Sikar,  सीकर हाइवे पर सड़क हादसे 2020,  Road accident on Sikar highway 2020,  सीकर सड़क हादसों में मौत 2020,  Death in Sikar Road Accidents 2020
सड़क पर जरा देख कर चलें...

सीकर. देश और प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आए दिन हंसती खेलती जिंदगियां पहियों तले पिस रही हैं. जिस तरह से हादसे बढ़ रहे हैं उन्हें देखते हुए ज्यादा सजग होने की जरूरत है. सड़क के किनारे खड़े वाहन हादसों को न्यौता दे रहे हैं. सड़क पर गलत जगह खडे वाहन सीकर में आए दिन हादसे बढ़ा रहे हैं. अगर थोड़ी सी सावधानी रखें तो इन हादसों से बचा जा सकता है. इसलिए वाहन को हमेशा सड़क से दूर खड़ा करें, ताकि तेज गति से आने वाला वाहन उससे नहीं टकराएं.

सड़क पर जरा देख कर चलें...

सीकर जिले की बात करें तो साल 2020 में वाहनों को पीछे से टक्कर मारने के कई हादसे हुए. इनमें काफी हादसे ऐसे भी थे जब वाहन रोड के किनारे खड़ा था और दूसरे वाहन ने आकर पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि आंकड़े पीछे से टक्कर मारने के हैं लेकिन खड़े वाहनों की वजह से भी इनमें हादसे हुए हैं. खास तौर पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली रोड पर या रोड के किनारे इस तरह खड़े होते हैं कि कई बार तेज गति से चलने वाले वाहन उनमें पीछे से टकरा जाते हैं. इन हादसों से थोड़ी सी सावधानी से बचा जा सकता है. सीकर जिले में इस साल में 76 लोगों की मौत वाहन के पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुई है. यह आंकड़ा अपने आप में बड़ा है. थोड़ी सी सावधानी से यह लोग बच सकते थे.

पढ़ें - सीकर में कड़ाके की ठंड से नववर्ष का आगाज, पारा @ - 2

साल 2020 में 342 लोगों ने गंवाई जान

सीकर जिले की बात करें तो साल 2020 में नवंबर के महीने तक 707 सड़क हादसे हुए. इन सड़क हादसों में 342 लोगों की मौत हुई और 608 लोग घायल हुए. अप्रैल और मई के लॉकडाउन को छोड़ दिया जाए तो हर महीने बड़ी संख्या में सड़क हादसे हुए.

पीछे से टक्कर मारने की हादसों के आंकड़े

सीकर जिले में हुई 707 सड़क दुर्घटनाओं में 137 सड़क दुर्घटनाएं किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारने की है. इन 137 सड़क दुर्घटनाओं में 76 लोगों की मौत हुई है. इन हादसों में 135 लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें - सीकर के लक्ष्मणगढ़ में दिखा पैंथर...जयपुर की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

आमने-सामने की भिड़ंत के सड़क हादसे

सीकर जिले में इस साल में गाड़ियों की आमने सामने भिड़ने के 271 हादसे हुए. इन हादसों में 121 लोगों की मौत हो गई और 246 लोग घायल हुए हैं. इन कारणों के साथ-साथ कोहरे की वजह से भी चार लोगों की मौत हुई है. 14 लोगों की मौत ऐसे हादसों में हुई है जिन के कारणों का पुलिस को भी पता नहीं लग पाया. 92 में लोगों की मौत के मामले में पुलिस अन्य कारण बता रही है, जिसमें वाहन का पलट जाना टायर फट जाना, गलत तरीके से ओवरटेक करना जैसे कारण शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.