ETV Bharat / state

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:48 PM IST

दातारामगढ़ में पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एसपी गगनदीप सिंगला की ओर से अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत की है.

थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां ने बताया कि अभियान के तहत नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में रींगस वृत के वृताधिकारी रामनिवास जाट के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई. जिसमें कांस्टेबल सुनील कुमार व मदन लाल को शामिल किया गया. दांता से चंदेली का बास जाने वाली सड़क पर विनोद कुमार (37) पुत्र मांगू राम जाट निवासी चंदेली का बास को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा.

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से बरामद देशी कट्टा व कारतूस जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपित विनोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किया गया अवैध हथियार अपने भाई बंशी लाल उर्फ भंवर लाल, जो हिस्ट्रीशीटर है से प्राप्त करना बताया है. उसके भाई को यह हथियार सुरजभान रैबारी निवासी बांरा द्वारा प्राप्त होना बताया है. सूरजभान रेबारी, जो वर्ष 2014-15 में ग्राम बानूडा में शराब ठेके पर काम करता था. जिसके द्वारा और कितने व्यक्तियों को अवैध हथियार सप्लाई किए गए. इसके संबंध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं.

Intro:दांतारामगढ़ (सीकर) पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दांतारामगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।Body:सीकर जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी श्रीराम कस्वां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला के द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में रींगस वृत के वृताधिकारी रामनिवास जाट के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई जिसमें कांस्टेबल सुनील कुमार व मदन लाल को शामिल किया गया। दांता से चंदेली का बास जाने वाली सड़क पर विनोद कुमार (37) पुत्र मांगू राम जाट निवासी चंदेली का बास को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। आरोपी से बरामद देशी कट्टा व कारतूस जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपित विनोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किया गया अवैध हथियार अपने भाई बंशी लाल उर्फ भंवर लाल, जो हिस्ट्रीशीटर है से प्राप्त करना बताया है।
उसके भाई को यह हथियार सुरजभान रैबारी निवासी बांरा द्वारा प्राप्त होना बताया है
सूरजभान रेबारी, जो वर्ष 2014-15 में ग्राम बानूडा में शराब ठेके पर काम करता था जिसके द्वारा और कितने व्यक्तियों को अवैध हथियार सप्लाई किये गए इसके संबंध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं।

बाइट थाना प्रभारी श्रीराम कस्वाConclusion:पुलिस द्वारा आरोपी से देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.