ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने संभाला कार्यभार

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:45 PM IST

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने नगर पालिकाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान ईओ नूर मोहम्मद खां ने अध्यक्ष मुश्ताक नजमी को कार्यभार सौंपा.

मुश्ताक नजमी ने संभाला कार्यभार, Mushtaq Najmi took charge in Fatehpur
मुश्ताक नजमी ने संभाला कार्यभार

फतेहपुर (सीकर). नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने बुधवार को नगर पालिकाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. नगर पालिका सभागार में कार्यग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान ईओ नूर मोहम्मद खां ने अध्यक्ष मुश्ताक नजमी को कार्यभार सौंपा.

समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने कहा कि नगर पालिका में दस वर्ष बाद बोर्ड बना है. अब बिना किसी भेदभाव के पूरे शहर का विकास करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में कोई भी पक्षपात नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब कड़ी से कड़ी जुड़ गई. इसलिए शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

इस दौरान उपाध्यक्ष निकिता रिणवां ने भी पद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि शहर का पहला कार्य छतरियां बस स्टैंड पर पानी भराव की समस्या है, जिसका निदान करना सदन की प्राथमिकता रहेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नूर मोहम्मद खां ने कहा कि विधायक हाकम अली के सहयोग से अब विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा. समारोह में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.

पढ़ें- 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब

इस दौरान समाजसेवी महबूब देवड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष गफूर खां, सांवरमल काछवाल,गुलाम मोहम्मद खां बेसवा, आबिद परिहार, जुल्कीकार चौहान, रफीक खां, सुरेन्द्र महिचा, सहायक अभियंता देवेन्द्र सैनी, रोहित चोटिया, निलेश जोशी, कनिष्ठ अभियंता रियाज अहमद, राहुल रॉय, शंकर सेठी, राजू चोटिया, मोनू चोटिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

निर्दलीयों पार्षदों ने निकाला विजय जुलूस

निर्दलीयों पार्षदों ने निकाला विजय जुलूस, Independent councilors took out victory procession
निर्दलीयों पार्षदों ने निकाला विजय जुलूस

सीकर जिले के खंडेला कस्बे में विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील ने अपने जीते हुए निर्दलीयों पार्षदों और पार्षद प्रत्याशियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कस्बे वासियों ने जगह-जगह सुभाष मील और पार्षदों का माला पहनाकर स्वागत किया. विजय जुलूस कांवट बाईपास तिराहे से शुरू होकर बस स्टैण्ड, संगम सिनेमा रोड, चौपड़ बाजार, प्रताप रोड, चोपाटी तक निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.