ETV Bharat / state

नीमकाथाना में बारिश के साथ ओलावृष्टि...बढ़ी ठंड

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:55 PM IST

सीकर के नीमकाथाना में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां सोमवार को यहां जमकर बारिश के साथ ओले गिरे. इस बारिश ने क्षेत्र में ठिठूरन को बढ़ा दिया. जिससे लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ा.

सीकर में बारिश के साथ ओलावृष्टि, Hail with rain in Sikar
सीकर में बारिश के साथ ओलावृष्टि

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिसके बाद नीमकाथाना सहित आसपास के इलाके में बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं जमकर हुई बारिश ने ठिठूरन को बढ़ा दिया.

वहीं क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले मौसम ने सुबह से दोपहर तक कई रंग दिखाए. सबसे पहले सुबह अंचल में घना कोहरा छाया रहा, जो 8.30 बजे बाद धूप खिलने से छंटने लगा, लेकिन करीब दो घंटे की हल्की धूप के बाद फिर बादल घिर आए और तेज हवाएं चलने लगी. इसी बीच करीब डेढ़ बजे बादल बरसना शुरू हो गए.

पढ़ेंः दौसा में बर्ड फ्लू की दस्तक..6 से अधिक पक्षी मिले मृत

जिसमें मोटी बूंदों के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. वहीं बारिश होने से सर्दी में तेजी देखने को मिली. लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ा. इसके साथ ही क्षेत्र में हुई बारिश से आसपास कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गए. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.