ETV Bharat / state

डोटासरा सीकर में झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में शामिल, मंदिर के जीर्णीद्वार के लिए 35 लाख रुपए की घोषणा की

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:11 PM IST

सीकर में सिंधी समाज की ओर से आयोजित झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने झूलेलाल मंदिर के जीर्णीद्वार के लिए 35 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की. साथ ही इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर के दौरे को लेकर हमला बोला.

सीकर न्यूज, Jhulelal Jayanti program in Sikar
डोटासरा सीकर में झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में शामिल

सीकर. सिंधी समाज की के त्योहार झूलेलाल जयंती के अवसर पर शहर की शेखपुरा मोहल्ला स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल जयंती कार्यक्रम मनाया गया. जिसमें शिक्षा एवं देवस्थान में पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हुए. इस अवसर पर डोटासरा ने झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज के तमाम लोगों को शुभकामनाएं दी.

डोटासरा सीकर में झूलेलाल जयंती कार्यक्रम में शामिल

गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि झूलेलाल एक ऐसे महापुरुष थे. जिन्होंने समाज को एक रास्ता दिखाया और आज जो भी कुछ समाज के लोग करते हैं और लोगों में सेवा भावना इच्छा जो व्याप्त है, ऐसे महापुरुषों की ही देन है. डोटासरा ने कहा सीकर में स्थित झूलेलाल मंदिर काफी पुराना मंदिर है, जहां केवल सिंधी समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों में इस मंदिर के प्रति आस्था है और लोग यहां आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर'

डोटासरा ने कहा जब कुछ साल पहले क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई थी, तब मैं यहां आ कर गया था और आज एक बार फिर यहां आया हूं. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने झूलेलाल मंदिर के जीर्णीद्वार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 2 वित्तीय वर्षों में 35 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि झूलेलाल मंदिर आस्था का केंद्र है और आसपास के क्षेत्र के निवासियों के उपयोग करने के उद्देश्य से यह मंदिर काम आ सके. जिसके लिए मंदिर का विकास होना आवश्यक है. डोटासरा ने कहा कि यदि किसी स्थान पर सुख-सुविधाएं बढ़ती है तो वहां पर्यटक भी आते हैं और संस्कृति भी जीवित रहती है.

खाटूश्यामजी में पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे

उन्होंने कहा कि सीकर जिला जो कि मेरा गृह जिला है तो ऐसे में मेरा यही प्रयास है कि राज्य सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य मेरे की ओर से क्षेत्र में करवाएं जाए. डोटासरा ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन की दृष्टि से शेखावटी सर्किट को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा हर साल के ऊपर भी 6 करोड़ की लागत से सड़क बनने का कार्य शुरू हो गया है. आने वाले समय में खाटूश्यामजी में पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि सालासर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नवलगढ़ सीकर एवम लोहार्गल समेत सभी धार्मिक स्थानों के लिए राज्य सरकार का उद्देश्य है क कि यहां सुविधाओं एवम पर्यटन की दृष्टि से अधिक से अधिक विकास हो.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...खुद सुनिये

राज्य में हो रहे उपचुनाव पर बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजयी होगी क्योंकि बीजेपी की केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल से जो रवैया जनता के प्रति अपनाया जा रहा है और राज्य की भाजपा इकाई टुकड़ों में बैठी हुई है. लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने के षड्यंत्र किये जाते हैं और पार्टी में 8-8 नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार बने घूमते हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना

गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेता सांसद गजेंद्र सिंह राठौड़ ने यह बयान दिया कि यदि राजेंद्र राठौड़ चाहे तो वर्तमान राज्य सरकार गिर सकती है तो ऐसे में मैं तो इसका मतलब समझ नहीं सका. क्योंकि गजेंद्र सिंह शेखावत राजेंद्र राठौड़ से मुख्यमंत्री बनने के लिए दया की भीख मांग रहे हैं या फिर उनको धमकी दे रहे हैं कि सरकार आप नहीं गिरने दे रहे हो वरना मैं तो गिरा देता.

अनुराग ठाकुर के सुजानगढ़ के दौरे पर किसान से मारपीट की निंदा की

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा जिस तरीके से फोन टैपिंग का मामला वायरल हुआ यह इन्ही की आपसी झगड़े का ही भाग है. जब कल अनुराग ठाकुर सुजानगढ़ आए तो किसान अपनी बात रखना चाह रहे थे. ऐसे में किसानों के साथ मारपीट की गई. जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं. डोटासरा ने कहा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से 20 लाख करोड़ का जो फर्जी पैकेज कोरोना काल में दिया गया था. उससे संपूर्ण देश में 1 रुपए का लाभ भी किसी व्यक्ति को नहीं हुआ है. डोटासरा ने कहा किसानों पर लाठी बरसाने वाले लोगों को पदों पर रहने का कोई दायित्व नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.