ETV Bharat / state

फतेहपुर प्रवासी मोतीलाल दुग्गड़ नेपाल सरकार में बने राज्यमंत्री

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:06 PM IST

नेपाल सरकार के हाल में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सीकर जिले के प्रवासी मोतीलाल को भी बतौर राज्य मंत्री शामिल किया गया है. फतेहपुर प्रवासी व नेपाल के प्रसिद्ध उद्योगपति मोतीलाल दुग्गड़ को नेपाल सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. फतेहपुर प्रवासी के नेपाल में मंत्री बनने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की.

Fatehpur Overseas Motilal Duggad, Motilal Duggad Fatehpur becomes Minister of State in Nepal,  Fatehpur Overseas Motilal Minister in Nepal Government, फतेहपुर प्रवासी मोतीलाल नेपाल सरकार में बने मंत्री

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर प्रवासी व नेपाल के प्रसिद्ध उद्योगपति मोतीलाल दुग्गड़ को नेपाल सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया हैं. नेपाल के राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में नेपाल के राष्ट्र्रपति विद्यादेवी भंडारी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. जानकारी के अनुसार मोतीलाल दुग्गड़ फतेहपुर के रहने वाले हैं. 35 वर्ष से नेपाल रह रहे हैं.

फतेहपुर प्रवासी मोतीलाल दुग्गड़ नेपाल सरकार में बने राज्यमंत्री

मोतीलाल दुग्गड़ मूल रूप से फतेहपुर के ओसवालों के मौहल्ले के रहने वाले हैं. कस्बे के लक्ष्मीनाथ उच्च माध्यमिक स्कूल में मोतीलाल दुग्गड़ की प्राथमिक शिक्षा हुई थी. इसके बाद वे पिता हरिसिंह दुग्गड़ के साथ नेपाल चले गए. हाल नेपाल के विराटनगर में रहने वाले मोतीलाल दुग्गड़ नेपाल में उद्योग संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा वे नेपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में मोतीलाल दुग्गड़ को राज्यमंत्री बनाकर वाणिज्य व आपूर्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है.

यह भी पढ़ें : सीकर नगर परिषद में सभापति के लिए हाइब्रिड प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा

फतेहपुर प्रवासी के नेपाल में मंत्री बनने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया. समाज के निर्मल दुग्गड़, केएस दुग्गड़, अनिल दुग्गड़, कमलेश बोहरा, मानसिंह दुग्गड़ सहित कई लोगों ने खुशी जताई.

हर वर्ष फतेहपुर आते हैं मोतीलाल दुग्गड़

नेपाल में राज्यमंत्री बने मोतीलाल दुग्गड़ का अपनी माटी से भी खासा लगाव है. निर्मल दुग्गड़ ने बताया कि वे हर वर्ष फतेहपुर आते हैं. इसी वर्ष नवरात्र में वे फतेहपुर में स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर आकर गए थे. इसके अलावा भी उनका फतेहपुर आना-जाना लगा रहता है.

फतेहपुर में है पुश्तैनी मकान, परिवार के अन्य लोग रहते हैं जयपुर

मोतीलाल दुग्गड़ का फतेहपुर कस्बे में ओसवालों के मौहल्ले में पुश्तैनी मकान है. मोतीलाल दुग्गड़ करीब 35 वर्षों से नेपाल में रह रहे हैं. मोतीलाल दुग्गड़ के चाचा व अन्य परिवार के लोग जयपुर में रहते हैं. नेपाल में व्यवसाय होने के कारण वे परिवार सहित वहीं रहने लग गए.

Intro:फतेहपुर प्रवासी दुग्गड़ बने नेपाल में उद्योग, वाणिज्य व आपूर्ति राज्यमंत्रीBody:फतेहपुर सीकर. फतेहपुर प्रवासी व नेपाल के प्रसिद्ध उद्योगपति मोतीलाल दुग्गड़ को नेपाल सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया हैं। नेपाल के शीतल निवास में नेपाल के राष्ट्र्रपति विद्यादेवी भंडारी व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने उन्हें शपथ ग्रहण करवाई। जानकारी के अनुसार मोतीलाल दुग्गड़ फतेहपुर के रहने वाले है। 35 वर्ष से नेपाल रह रहे है मोतीलाल दुग्गड़ मूल रूप से फतेहपुर के ओसवालों के मौहल्ले के रहने वाले है। कस्बे की लक्ष्मीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोतीलाल दुग्गड़ की प्राथमिक शिक्षा हुई थी। इसके बाद पिता हरिसिंह दुग्गड़ के साथ नेपाल चले गए। हाल नेपाल के विराटनगर में रहने वाले मोतीलाल दुग्गड़ नेपाल में उद्योग संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वह नेपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है। प्रधानमंत्री केसी शर्मा ओली ने अपने मंत्रीमंड़ल के विस्तार में मोतीलाल दुग्गड़ को राज्यमंत्री बनाकर वाणिज्य व आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी दी। फतेहपुर प्रवासी के नेपाल में मंत्री बनने पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया। समाज के निर्मल दुग्गड़, केएस दुग्गड़, अनिल दुग्गड़, कमलेश बोहरा, मानसिंह दुग्गड़ सहित कई लोगों ने खुशी जताई।

हर वर्ष फतेहपुर आते है मोतीलाल दुग्गड़
नेपाल में राज्यमंत्री बने मोतीलाल दुग्गड़ का माटी से भी लगाव है। निर्मल दुग्गड़ ने बताया कि हर वर्ष फतेहपुर आते है। इसी वर्ष नवरात्रा में वह फतेहपुर में स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में आकर गए थे। इसके अलावा भी उनका फतेहपुर आना जाना लगा रहता है।

फतेहपुर में है पुश्तैनी मकान, परिवार के अन्य लोग रहते है जयपुर
मोतीलाल दुग्गड़ का फतेहपुर कस्बे में ओसवालों के मौहल्ले में पुश्तैनी मकान है। मोतीलाल दुग्गड़ लगभग 35 वर्षों से नेपाल में रह रहे है। मोतीलाल दुग्गड़ के चाचा व अन्य परिवार के लोग जयपुर रहते है। नेपाल में व्यवसाय होने के कारण यह परिवार सहित वहीं रहने लग गए। Conclusion:बाइट निर्मल दुग्गड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.