ETV Bharat / state

प्रशासन ने 20 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट 204 सिलेंडर को कब्जे में लिया

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:42 AM IST

सीकर जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके देखते हुए जिला कलक्टर के आदेश पर नीमकाथाना में 20 हजार लीटर क्षमता के प्लांट में 204 सिलेंडर को प्रशासन ने कब्जे में लिया है.

प्रशासन के कब्जे में सूरजमल गैस इंडिया, Surajmal Gas India in the possession of the administration
प्रशासन के कब्जे में सूरजमल गैस इंडिया

नीमकाथाना (सीकर). कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की खपत लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर नीमकाथाना में 20 हजार लीटर ऑक्सीजन के प्लांट में 204 सिलेंडर को कब्जे में लिया गया. तहसीलदार सतवीर यादव जिला औषधि नियंत्रण विभाग, नगरपालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार ने टीम के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूरजमल गैस इंडिया को कब्जे में लिया. यहां नीमकाथाना और पाटन इलाके के सिलेंडर जुटाएं गए.

प्रशासन के कब्जे में सूरजमल गैस इंडिया

कोविड सेंटर पर मरीज को ऑक्सीजन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए. इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन पर तहसीलदार सत्यवीर यादव के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग, नगर पालिका, कोतवाली पुलिस और पाटन नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम ने नीमकाथाना और पाटन इलाके से करीब 6 एजेंसियों से 302 ऑक्सिजन सिलेंडर अधिग्रहण किए हैं. जिनमे 35 सिलेंडर भरे हुए है और 169 सिलेंडर खाली है.

सभी सिलेंडरों को एकत्रित कर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुरजमल गैसेज इंडिया प्लांट पर रखवा दिए गए है. जिनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस जवान और नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी और एक गाड़ी भी लगाई गई है. जिससे जरुरत पड़ने पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर सिलेंडर गाड़ी में लोड कर तुरंत रवाना कर दिए जाएंगे. सिलेंडरों को अलग-अलग जगह से अधिग्रहण करने के लिए तहसीलदार सत्यवीर यादव, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी लता भारती, कोतवाल राजेश डूडी, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी, ईओ सूयकांत शर्मा मौजूद रहे.

पढ़ेंः CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

प्लांट पर 20 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सिजन टैंक लगा हुआ है. संचालक सूरजमल ने बताया कि टैंक में 4 हजार लीटर ऑक्सिजन बची हुई है. जिसमे करीब 500 से 600 सिलेंडर भर सकेंगे. प्लांट पर दो रिफिलिंग सिस्टम लगा हुआ है. एक में 20 पाइप लगी हुई है. दोनों में एक साथ 40 ऑक्सिजन सिलेंडर 30 मिनट में भर सकते है. प्रशासन ने स्टॉक के लिए 100 ऑक्सिजन सिलेंडरों को डीआई ने प्लांट की सील खोल कर कर्मचारियों ने भर कर रख दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.