ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, कई होटलों से लिए खाद्य वस्तुओ के सैंपल

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:14 PM IST

सीकर के निमकाथाना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कई दुकानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर जांच के लिए सैंपल लिए गए, साथ ही अवधिपार कोल्ड ड्रिंक को नष्ट किया गया.

war campaign for the pure in neemkathana, नीमकाथाना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
नीमकाथाना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

सीकर (नीमकाथाना). जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत नीमकाथाना में कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर जांच के लिए सैंपल लिए गए. इसके साथ ही पांच किलो दूषित मिल्क केक, 125 लीटर अवधि पार कोल्ड ड्रिंक नष्ट करवाई गई.

जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के नौ सैंपल लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि नीमकाथाना में खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मावा के दो, मसाले का एक, स्वीट केक, गुलाब जामुन, काजूकतली, लड्डू, मावा बर्फी और अंजीर बर्फी के सैंपल लिए गए.

पढ़ेंः सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन

उन्होंने बताया कि नीमकाथाना बाईपास पर चौधरी लांबा मावा भंडार, भूदोली में आलू मसाला उद्योग, खेतड़ी मोड़ पर न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार, लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार, सुभाष मंडी में विनायक स्वीट्स, टैक्सी स्टैंड नीमकाथाना के बालाजी मिष्ठान भंडार, गोविंद मिष्ठान भंडार और सैनी मिष्ठान भंडार पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर जांच के लिए सैंपल लिए गए.

इस दौरान खेतड़ी मोड़ पर नीमकाथाना के न्यू जोधपुर स्वीट होम पर पांच किलो दूषित स्वीट केक नष्ट किया गया और अवधि पार 5 लीटर कोल्ड ड्रिंक और बालाजी मिष्ठान भंडार पर 120 लीटर अवधि पार कोल्ड ड्रिंक नष्ट करवाई गई.

पढ़ेंः साइबर ठगीः अजमेर में 5 हजार ऑनलाइन भुगतान के फेर में गंवाए ढाई लाख रुपए

गोदारा ने बताया कि नया बास रोड पर बालाजी रसगुल्ला भंडार में 360 किलो मिलावटी मिल्क केक और करीब 10 किलो लिक्विड ग्लूकोज को नष्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आ गई. इस मामले में शीघ्र ही न्यायलय में परिवाद पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.