ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

author img

By

Published : May 26, 2021, 7:53 AM IST

सीकर के थोई थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक भाई की मौत हो गई और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने थोई थाने में मामला दर्ज कराया है.

murder in Sikar, bloody struggle in Sikar
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

श्रीमाधोपुर (सीकर). श्रीमाधोपुर क्षेत्र के थोई थाना इलाके के रूपपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में 2 सगे भाई चाकूबाजी का शिकार हो गए. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है. घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

थोई थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि मीरा कंवर पत्नी सुमेर सिंह निवासी रूपपुरा ने मंगलवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि मंगलवार करीब शाम 4.30 बजे उसके दोनों बेटे अजीत सिंह व शक्ति सिंह खेत में जोत करवा रहे थे और वह खेत में रोड के पास खड़ी थी. तभी वहां छीतर सिंह, दौलत सिंह व मदन कंवर आए और उन्होंने दोनों बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जान से मारने के इरादे से उन्होंने दोनों के पेट में धारदार चाकू घोंप दिया. शोर शराबा सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उन्हें छुड़वाकर थोई सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में अजीत सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि भाई शक्ति सिंह को चौमू के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की कार्रवाई, चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है. घटना के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.