ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में किया तमंचे से फायर, तलवार लहराई...वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:59 PM IST

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत दलपतपुरा के बीच नदी के पास बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से फायरिंग और तलवार लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

नीम का थाना सीकर की घटना,  Firing at birthday party, Video of firing from the pistol goes viral
तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल

नीमकाथाना (सीकर). सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत दलपतपुरा के बीच नदी के पास बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से फायरिंग और तलवार लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व जन्मदिन की पार्टी में तलवार लहराते हुए तमंचे से फायरिंग कर रहे हैं.

तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल

जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत दलपतपुरा के बीच नदी में बदमाशों द्वारा बर्थडे पार्टी के दौरान हाथों में तलवार लहराते हुए तमंचे से फायरिंग करने की खुली दहशतगर्दी सामने आई. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस पर पाटन पुलिस हरकत में आई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: MP पुलिस कस्टडी में प्रतापगढ़ के युवक की मौत, परिजनों ने लगाए 50 लाख मांगने का आरोप

जानकारी के अनुसार रामपुरा बेगा की नांगल एवं ग्राम पंचायत दलपतपुरा के बीच नदी के पास रूप चंद गुर्जर का दो दिन पहले जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी पर डीजे पर रूप चंद गुर्जर एवं उसका साथी चोरु गुर्जर के हाथों में तमंचा व तलवार लहराते हुए का वीडियो सामने आया है. वीडियो में तमंचे से फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पुलिस ने एक आरोपी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.