ETV Bharat / state

सीकर सामूहिक आत्महत्या मामला: पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से करवाया शव का पोस्टमार्टम, एक साथ निकली चार अर्थियां

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:27 PM IST

सीकर में रविवार को पति-पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली थी. रविवार को एक ही परिवार से चार अर्थियां निकली, जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया.

सीकर सामूहिक आत्महत्या मामला, Sikar news
सीकर में एक साथ निकली चार अर्थियां

सीकर. शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में स्थित पुरोहित जी की ढाणी में रविवार को सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार के चारों लोगों का पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिए. एक साथ चार अर्थियां निकली तो पूरे इलाके में गमगीन माहौल हो गया.

सीकर में एक साथ निकली चार अर्थियां

सीकर शहर में रविवार को हनुमान सैनी, उसकी पत्नी तारा देवी और दो बेटियां पूजा और अनु ने फांसी लगा ली थी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को इनके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी. हनुमान के बेटे की 4 महीने पहले मौत हो गई थी उसके बाद से पूरा परिवार और साथ में था और आत्महत्या के पीछे भी यही कारण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें. 4 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत, अब पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड

चारों के शव एक साथ घर से रवाना हुए तो इलाके के बाजार बंद हो गए और चारों तरफ माहौल गमगीन हो गया. दो चिताओं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया दोनों बहनों का एक चिता पर अंतिम संस्कार हुआ और माता-पिता का दूसरी चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. आत्महत्या करने वाले हनुमान सैनी का पूरा परिवार खत्म हो गया बेटे की मौत पहले हो चुकी थी और बाकी लोगों ने 1 दिन पहले आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.