ETV Bharat / state

सीकर: 5 लाख के डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:40 AM IST

डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, सीकर न्यूज, Illegal doda poppy recovered
5 लाख के अवैध डोडा पोस्त बरामद

सीकर के रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र में पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास ने पुलिस ने 100 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है.

फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ शेखावाटी की पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त दो के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक पिकअप गाडी भी जब्त किया है. तस्करों के पास से 100 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.

डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, सीकर न्यूज, Illegal doda poppy recovered
5 लाख का अवैध डोडा पोस्त बरामद

थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि, उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने रात में करीबन साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील तिराहे पर एक पिकअप की तलाशी ली गई. वाहन में बिना किसी अनुज्ञा के पांच कट्टों में 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा गया.

ये पढ़ें: जालोरः सांचौर में स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार...

थानाधिकारी ने बताया कि, गाड़ी में मौजूद सुरेश कुमार जाट तथा राकेश कुमार जाट को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया. बाद में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने डोडा पोस्त और पिकअप को जब्त कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया.

चूरू में शराब तस्कर गिरफ्तार

चूरू जिले में पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 30 कार्टन देशी शराब भी बरामद की है.

ये पढ़ें: डूंगरपुर: पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी हिरासत में

आबकारी थाने के एएसआई लीलाधर ने बताया कि, बीदासर थाना क्षेत्र के गांव ढढ़ेरू भामूवान निवासी आमू सिंह राजपूत के घर पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई. जहां मौके पर 30 कार्टन अवैध देशी शराब मिली जो श्रीगंगानगर शुगर मिल से निर्मित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.