ETV Bharat / state

Ranthambore Tiger Reserve : शावकों संग कुछ इस तरह नजर आई बाघिन टी-39 नूर...

author img

By

Published : May 9, 2022, 7:04 PM IST

Updated : May 9, 2022, 7:32 PM IST

वाइल्ड लाइफ एडवेंचर से रू-ब-रू होने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण के लिए आते हैं. रणथंभौर में वाइल्ड लाइफ एडवेंचर का लुत्फ (Ranthambore Tiger Reserve) लेने आए सैलानियों के लिए इन दिनों रणथंभौर के जोन नंबर एक में बाघिन टी-39 नूर के शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ऐसा ही एक नजारा सोमवार को देखने को मिला.

Tigress T 39 Noor in Ranthambore
शावकों संग कुछ इस तरह नजर आई बाघिन टी-39 नूर...

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन एक में भ्रमण के लिए गए पर्यटकों को बाघिन टी-39 नूर और उसके शावकों के दीदार हुए. पर्यटकों ने बाघिन व उसके शावकों को (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) पानी में बैठे देखा. बाघिन व उसके शावकों को देख पर्यटक खासे रोमांचित हुए. पर्यटकों ने इस लम्हें को अपने कैमरे में भी कैद किया.

उल्लेखनीय है कि बाघिन टी-39 नूर अपने शावकों को जन्म देने के बाद (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) हाल ही अपैल माह में पहली बार दिखाई दी थी. इसके बाद बाघिन के शावकों को जन्म देने पुष्टि हुई थी. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर पांचवीं बार मां बनी है. उसने अब तक दस शावकों को जन्म दिया है.

शावकों संग कुछ इस तरह नजर आई बाघिन टी-39 नूर...

यह रणथंभौर की एक उम्र दराज बाघिन है, जिसकी उम्र लगभग 14 से 15 साल है. बाघिन की टेरेटरी (Tourists in Ranthambore National Park of Sawai Madhopur) रणथंभौर के जोन नंबर एक में रहती है. बाघिन व उसके शावकों को देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.

Tigress T 39 Noor in Ranthambore
शावकों संग कुछ इस तरह नजर आई बाघिन टी-39 नूर...

पढ़ें : बाघ T-120 और बाघिन T-19 के बीच संघर्ष, देखिए VIDEO

Last Updated : May 9, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.