सवाई माधोपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन रणथंभौर नेशनल पार्क से एक दुःखद खबर सामने आई है. रणथंभौर के जोन नंबर 6 में आरोटीपी रेंज के तलावटी वन क्षेत्र में चाटया के पहाड़ पर टाइगर टी-34 का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमी शोक में डूब (Tiger T 34 Kumbha dies) गए.
टाइगर का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और शव को राजबाग नाका वन चौकी लाया गया. जहां वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की ओर से शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद टाइगर के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
रणथंभौर में टाइगर टी-34 कुंभा की हुई मौत: रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि टाइगर टी-34 का शव 5 से 6 दिन पुराना है. शव ट्रेकिंग रूट से काफी दूर पहाड़ी पर घने जंगल में दुर्गम जगह पर पड़ा मिला है. संभवत: टाइगर की मौत किसी अन्य बाघ से हुए आपसी संघर्ष में हुई है क्योंकि उसकी गर्दन एवं पैर पर चोट के निशान हैं. टाइगर टी-34 करीब 16 वर्ष का उम्रदराज है. ऐसे में किसी अन्य टाइगर से हुए संघर्ष में टी-34 की मौत होने का अंदेशा है.