ETV Bharat / state

Tiger T 34 Dies : रणथंभौर नेशनल पार्क में घने जंगल में मिला बाघ का शव, दूसरे टाइगर से संघर्ष में मौत की आशंका

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 8:08 PM IST

सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में जोन नंबर 6 में टाइगर टी-34 की मौत हो (Tiger T 34 Kumbha dies) गई. टाइगर के शव मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को राजबाग नाका वन चौकी लाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कर कर दिया गया.

Tiger T 34 Kumbha dies
रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर टी-34 कुंभा की मौत

सवाई माधोपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन रणथंभौर नेशनल पार्क से एक दुःखद खबर सामने आई है. रणथंभौर के जोन नंबर 6 में आरोटीपी रेंज के तलावटी वन क्षेत्र में चाटया के पहाड़ पर टाइगर टी-34 का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमी शोक में डूब (Tiger T 34 Kumbha dies) गए.

टाइगर का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और शव को राजबाग नाका वन चौकी लाया गया. जहां वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की ओर से शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद टाइगर के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर टी-34 कुंभा की मौत

पढ़े:Tigress cub found dead: रणथंभौर नेशनल पार्क के खण्डार क्षेत्र में मिला बाघिन टी-69 के शावक का शव

रणथंभौर में टाइगर टी-34 कुंभा की हुई मौत: रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि टाइगर टी-34 का शव 5 से 6 दिन पुराना है. शव ट्रेकिंग रूट से काफी दूर पहाड़ी पर घने जंगल में दुर्गम जगह पर पड़ा मिला है. संभवत: टाइगर की मौत किसी अन्य बाघ से हुए आपसी संघर्ष में हुई है क्योंकि उसकी गर्दन एवं पैर पर चोट के निशान हैं. टाइगर टी-34 करीब 16 वर्ष का उम्रदराज है. ऐसे में किसी अन्य टाइगर से हुए संघर्ष में टी-34 की मौत होने का अंदेशा है.

Last Updated :Jun 5, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.