ETV Bharat / state

Tension in Sawai Madhopur: टेम्पो चालकों का झगड़ा सामुदायिक विवाद में बदला, जमकर हुआ पथराव

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 11:25 AM IST

Tension in Sawai Madhopur
चालकों का झगड़ा सामुदायिक विवाद में बदला

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र मे मंगलवार रात टेम्पो लगाने की मामूली सी बात को लेकर शुरू हुए झगड़े ने विवाद का रूप ले लिया (Tension in Sawai Madhopur). विवाद इतना बढ़ा कि दो समुदाय आमने सामने आ गए फिर जमकर पथराव हुआ.

सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र के बड़ी उदई गांव में बीती रात टेम्पो स्टैंड पर दो चालक आपस में भिड़ गए. झगड़ा टेम्पो लगाने की मामूली सी बात को लेकर हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदाय आमने सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया (Stone Pelting in Sawai Madhopur). गनीमत ये रही कि पत्थरबाजी में कोई हताहत नही हुआ. पत्थरबाजी के चलते सड़क पर हर तरफ पत्थर ही पत्थर नजर आए.

क्या है पूरा मामला?- ASP प्रकाश चंद ने बताया कि स्टैंड पर टेम्पो लगाने की बात को लेकर टेम्पो चालकों के बीच आपस मे कहासुनी हो गई (Tension in Sawai Madhopur). दोनों के बीच हुई आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो समुदाय आमने सामने आ गए. दोनों समुदायों के लोगों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामला दो समुदायों का था इसलिए सूचना के साथ ही पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों ही समुदायों के लोगो से वार्ता कर बामुश्किल मामला शांत करवाया गया.

चालकों का झगड़ा सामुदायिक विवाद में बदला

गांव में फैला तनाव- पत्थरबाजी की खबर के साथ ही गांव में तनाव फैल गया और दोनों ही समुदायों के लोग आपस मे मारने पर उतारु हो गए. मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर बितर किया.

पढ़ें-मामूली कहासुनी में चले लाठी पत्थर, सीसीटीवी फुटेज हंगामा कैद

शांति कमिटी से बनी बात- गंगापुरसिटी एडीएम नवरत्न कोली और एएसपी प्रकाश चंद ने दोनों समुदायों के पांच-पांच लोगों को लेकर शांति समिति का गठन किया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. दोनों समुदायों के लोगो से वार्ता की और आपस मे समझाइश की. दोनों समुदायों के लोगों में आपस मे सहमति बन गई और गांव में शांति व्यवस्था कायम की गई. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल के साथ ही आरएसी का जाब्ता तैनात है. वहीं गंगापुरसिटी सदर थाना पुलिस ने दोनों समुदायों के चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Last Updated :Dec 7, 2022, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.