ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड कांग्रेस नेत्री पूनम चौधरी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:10 PM IST

सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म करवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दुष्कर्म करवाने की मुख्य आरोपी पूजा चौधरी को गिरफ्तार किया है.

मुख्य आरोपी पूजा चौधरी  क्राइम की खबर  दुष्कर्म करवाने का मामला  कांग्रेस सेवा दल  Congress Seva Dal  Misdemeanor case  Crime news  Main accused Pooja Chaudhary  News of Sawai Madhopur  minor misdemeanor case  Rajasthan news
नाबालिग से दुष्कर्म करवाने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर. बहुचर्चित नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दुष्कर्म करवाने की मुख्य आरोपी को करीब 20 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पूजा चौधरी है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नाबालिग से दुष्कर्म करवाने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. वहीं, दूसरी मुख्य आरोपी पूजा उर्फ पूनम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने मुताबिक मामले में मुख्य सूत्रधार पूजा को ही माना जा रहा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग को अपने जाल में फंसाने वाली पूजा ही थी, जिसके द्वारा नाबालिग को अपने जाल में फंसाकर सुनीता वर्मा के हवाले किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: 16 अक्टबूर तक न्यायिक अभिरक्षा में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और हीरालाल मीणा

अनुसंधान अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि पूनम चौधरी पर मामला दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी. विगत 20 दिनों से फरार चल रही थी. आरोपी पूनम चैधरी को पुलिस ने सूरवाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूनम चौधरी की गिरफ्तारी से कई अहम बातों का खुलासा हो सकता है. पूजा उर्फ पूनम चौधरी कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुकी है. पुलिस आरोपी से गहन अनुसंधान में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.