ETV Bharat / state

Akshay Kumar in Ranthambore: अभिनेता ने दिखाया रणथंभौर का नजारा, कहा- सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उससे भी बढ़कर हो गया

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:36 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस वक्त राजस्थान में (Akshay Kumar in Ranthambore) छुट्टियां मना रहे हैं और उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर वह अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे. अक्षय कुमार अपनी ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट (Akshay Kumar 21st anniversary) करने के लिए रणथंभौर ट्रिप पर थे और वहां जो दिखा उसका नजारा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

Akshay Kumar in Ranthambore
Akshay Kumar in Ranthambore

सवाई माधोपुर. फिल्मी हस्तियां और राजनेता अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह को विशेष रूप से सेलीब्रेट करने व यादगार बनाने के लिए रणथम्भौर आ रहे हैं. हाल ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना 50वां जन्मदिन रणथम्भौर स्थित होटल शेरबाघ में सेलीब्रेट किया था. अब अभिनेता अक्षय कुमार परिवार के साथ अपनी शादी की 21वीं सालगिरह (Akshay Kumar 21st anniversary) सेलीब्रेट करने के लिए पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ रणथम्भौर (Akshay Kumar in Ranthambore) की होटल शेरबाघ पहुंचे हैं.

17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का मैरिज एनिवर्सरी था. इसे लेकर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर मैरिज एनिवर्सरी (Akshay Kumar 21st anniversary) विश की है. अक्षय ने सोमवार को शाम की पारी में जोन 3 में वन भ्रमण कर बाघिन रिद्धि की अठखेलियां देखीं. बाघिन की साइटिंग से अक्षय का परिवार खासा खुश नजर आया. ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पति के साथ जो तस्वीर साझा की है उसमें दोनों रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

Akshay Kumar in Ranthambore

पढ़ें- अक्षय कुमार ने बेटी संग गाय को खिलाया चारा, बोले- उसे टाइगर और दिख जाए, वीडियो

अक्षय कुमार को रणथंभौर नैशनल पार्क में टाइगर दिखा. इस वीडियो को शेयर (Akshay Shared Video of tigress Riddhi) करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया. आज इस भव्य खूबसूरती को देखकर वाकई मजा आ गया. मिशन रणथंभौर पूरा हुआ.' बता दें कि अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार राजस्थान के रणथंभौर ट्रिप पर निकले थे. अक्षय कुमार ने इस ट्रिप का एक और खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें बेटी नितारा के साथ वह गाय को चारा खिलाते दिखे थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मिट्टी की खूशबू, गाय का चारा देना और पेड़ों की ठंडी हवाएं, एक अलग ही खुशी है अपने बच्चों को ये सब महसूस करवाने में.' इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा था, 'अब बस उसे कल शेर दिख जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा. खूबसूरत रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आया हूं और इस तरह की शानदार जगहों के लिए ईश्वर को धन्यवाद करता हूं.'

पढ़ें- अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह, 'खिलाड़ी' ने पत्नी से पूछा- भाभी जी, भाईसाहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं?

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. शादी के 21 साल पूरे होने पर यह फिल्मी जोड़ा रणथम्भौर आया है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग के लिए रणथम्भौर आ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग होटल नाहरगढ़ में हुई थी.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.