ETV Bharat / state

राजसमंद : देवगढ़ के सोपरि बांध में डूबने से यातायात निरीक्षक की मौत

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:39 PM IST

राजसमंद के देवगढ़ में यातायात निरीक्षक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद शुक्रवार को राजसमंद से गोताखोरों की टीम बुलाकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया. जिसके बाद चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया गया.

सोपरि बांध में डूबा यातायात निरीक्षक, Traffic inspector drowned Sopari dam
सोपरि बांध में डूबा यातायात निरीक्षक

देवगढ़ (राजसमंद). उपखंड के सोपरि बांध में गुरुवार देर शाम को बांध पर धूमने गए राजसमंद यातायात निरीक्षक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. देवगढ़ थाना एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि अनिल कुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

जिसमें बताया कि अमित जो कि यातायात निरीक्षक जिला राजसमंद के पद पर कार्यरत है, वो गुरुवार को करीब 6-7 बजे के आस पास मय साथियों के साथ निरीक्षण हेतु देवगढ़ आया था. उसी दौरान अपने कुछ साथियों के साथ निकटवर्ती सोपरी बांध पर धूमने हेतु चले गए. जहां अमित का अचानक पैर फिसलने से अमित बांध में गिर गया और उसको तैरना नहीं आने के कारण उसकी मौत हो गई.

अमित को बचाने के लिए उसके साथी उमेद सिंह और देवेंद्र सिंह बांध में कूदे और अमित को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसी बीच बांध के किनारे बैठा हुआ एक नाव चालक तुरंत ही नाव लेकर पानी में गया, जो देवेंद्र सिंह और उमेश सिंह को नाव में बैठाकर बाहर लाया और अमित को भी बचाने का प्रयास किया. देर रात होने के कारण मृतक नहीं बच पाया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में पुलिस ने दो मनचलों को किया गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई. देवगढ़ थानाधिकारी नाना लाल सालवी, उपखंड मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह भाटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवगढ़ कृष्ण गोपाल माली सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां राजसमंद से गोताखोरों की टीम बुलाकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया. शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.