ETV Bharat / state

राजसमंद उपचुनाव 2021: सांसद दीया कुमारी कर रहीं जनसंपर्क, कहा- दीप्ति माहेश्वरी मेरी छोटी बहन

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:05 PM IST

राजसमंद विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि दीप्ति माहेश्वरी मेरी छोटी बहन है और वह बड़ी बहन की भूमिका में है.

MP Diya Kumari,  Rajasthan News
सांसद दीया कुमारी दीप्ति माहेश्वरी के लिए कर रहीं जनसंपर्क

राजसमंद. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत छोंक दी है और विपक्षी पार्टी पर तीखे हमले कर रहे हैं. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के रण में जहां रिश्तों को भुनाया जा रहा है तो वहीं रिश्ते को निभाया भी जा रहा है.

सांसद दीया कुमारी दीप्ति माहेश्वरी के लिए कर रहीं जनसंपर्क

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: बारूद के ढेर पर बैठी है गहलोत सरकार: सतीश पूनिया

राजसमंद में जनसभाओं में भाजपा सांसद दीया कुमारी एक बात आमतौर पर कहते हुए नजर आती हैं कि वह जब राजसमंद आई थी तो किरण माहेश्वरी ने बड़ी बहन की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने उनका हाथ पकड़कर उसे घर ले गई और मतदाताओं से रूबरू करवाया.

दीया कुमारी का कहना है कि किरण माहेश्वरी के निधन के बाद दीप्ति उनकी छोटी बहन है और वह बड़ी बहन की भूमिका में हैं. ऐसे में अब दीया कुमारी इन दिनों राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में दीप्ति माहेश्वरी के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही हैं और उनके लिए वोट मांग रही हैं.

पूनिया ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

वहीं, शुक्रवार को राजसमंद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार बारूद के ढेर पर बैठी है, जो कभी भी फट सकती है. पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार उपचुनाव में दबाव की राजनीति कर रही है. लेकिन राजसमंद के मतदाता जागरूक हैं और सरकार के दबाव में आने वाले नहीं हैं. ईवीएम पर जाकर मतदाता भाजपा के ही पक्ष में बटन दबाकर दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.