ETV Bharat / state

राजसमंद उपचुनाव 2021: दोपहर 3 बजे तक 47.58 फीसदी मतदान

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:49 PM IST

राजसमंद में 340 बूथों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 47.58 फीसदी मतदान हुआ है. फरारा के अति संवेदनशील बूथ का जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

Rajsamand by-election 2021,  Rajsamand News
राजसमंद उपचुनाव 2021

राजसमंद. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान जारी है. इस बार सबकी निगाहें मेवाड़ की राजसमंद विधानसभा सीट पर टिकी हुई है. सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ, लेकिन मतदान की रफ्तार सुबह 10 बजे तक धीमा रहा. सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रही थी.

राजसमंद उपचुनाव 2021

पढ़ें- गहलोत सरकार मतदान को कर रही है प्रभावित करने की कोशिश: सतीश पूनिया

बता दें, राजसमंद में 340 बूथों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 47.58फीसदी मतदान हुआ है. सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम है. वहीं, फरारा के अति संवेदनशील बूथ का जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने निरीक्षण किया है.

जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई है. राजसमंद में करीब 340 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर मतदान जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कलेक्टर ने बताया कि सभी बूथों पर अतिरिक्त व्यवस्था तैयार की गई है जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

पढ़ें- राजसमंद में मतदान से पहले ही गरमाई राजनीति, दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता पहुंचे राजनगर थाने

वहीं, शुक्रवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के फरार में घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को थाने लेकर आई. फरारा में भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने, मारपीट और हिरासत में लिए जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पक्षपात कर रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है. गहलोत सरकार की कोशिश है कि मतदान को प्रभावित किया जाए, जिससे जनता भयभीत रहे और मतदान कम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.