ETV Bharat / state

अनलॉक 2.0 के बाद राजसमंद के बाजारों में दिखी चहल-पहल

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:59 PM IST

राजसमंद के बाजारों में अनलॉक 2.0 के तहत मिली छूट के बाद रौनक देखने को मिली. छूट मिलने के बाद व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के ही चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. व्यापारी हो या फिर ग्राहक सभी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नजर आए.

rajasthan unlock 2,  rajsamand news
अनलॉक 2.0 के बाद राजसमंद के बाजारों में दिखी चहल-पहल

राजसमंद. राजस्थान सरकार ने कोरोना केसों में कमी को देखते हुए लॉकडाउन में छूट दी है. अब सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही राजसमंद के बाजारों में चहल-पहल दिखी. राजस्थान सरकार के आदेश के बाद 8 जून को काफी दिनों से बंद पड़े प्रतिष्ठान, दुकानें फिर से खुले और ग्राहक भी अपनी जरूरत का सामान लेने बाजारों में आते दिखाई दिए.

अनलॉक 2.0 के बाद राजसमंद के बाजारों में दिखी चहल-पहल

पढे़ं: राजस्थान में अनलॉक 2.0 में 10 घंटे की मिली छूट, देखिए कहां मिली कितनी राहत

छूट मिलने के बाद व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के ही चेहरों पर खुशी नजर आ रही है. व्यापारी हो या फिर ग्राहक सभी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नजर आए. दुकानदार भी ग्राहकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए कह रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात है. पुलिस शहर के प्रमुख बाजारों में व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है और लगातार आमजन से गाइडलाइन की पालना की अपील कर रही है.

राजस्थान में अनलॉक 2.0 में 10 घंटे की मिली छूट

कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के बीच राजस्थान 10 घंटे के लिए अनलॉक हो गया है. गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानें खुल सकेंगी. सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंने के साथ प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.