ETV Bharat / state

देवगढ़ में भी किया गया नेता प्रतिपक्ष कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:05 PM IST

देवगढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में एक चुनावी सभा में मेवाड़ के महाराणा प्रताप पर दिए गए बयान के विरोध में राजपूत समाज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

देवगढ़ में राजपूत समाज करणी सेना का प्रदर्शन, Opposition to Leader of Opposition Gulab Chand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का विरोध

देवगढ़ (राजसमंद). जिले में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की ओर से राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में एक चुनावी सभा में मेवाड़ के महाराणा प्रताप पर दिए गए बयान को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराणा प्रताप पर दिए गए बयान को लेकर सर्व समाज राजपूत समाज करणी सेना में भारी आक्रोश देखा जा रहा. बुधवार को देवगढ़ में राजपूत समाज करणी सेना के नेतृत्व में सर्वसमाज ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का देवगढ़ प्रताप सर्किल पर जोरदार विरोध किया गया.

पढ़ें: Exclusive : महाराणा प्रताप को लेकर इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती : रघुवीर मीणा

अजित सिंह चुण्डावत लसानी ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने राजसमंद उपचुनाव चुनावी सभा में मेवाड़ के महाराणा प्रताप को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग किया था. चुनावी सभा में दिए गए उस बयान को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश व्याप्त है. वहीं बुधवार को कटारिया का देवगढ़ में प्रदर्शन किया गया.

कटारिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस दौरान चन्द्रभानसिंह मोयणा, अजीतसिंह लसानी नरेन्द्र सिंह देवपुरा भगवतसिंह सांवला जी का खेड़ा, जितेन्द्रसिंह देवरिया, करणसिंह कानावत, हिम्मत सिंह रत्नावत, गणपत सिंह कानावत, गजेन्द्र सिंह लसानी, गायड सिंह लसानी, मूलसिंह कानावत आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.