ETV Bharat / state

राजसमंद: NH-8 पर 2 ट्रकों की जोरदार टक्कर, एक चालक की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:32 AM IST

राजसमंद के देवगढ़ में रविवार को नेशनल हाईवे-8 पर दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही कई लोग गम्भीर घायल हो गए हैं. वहीं, घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं, क्षेत्र वासियों ने अधूरे पड़े फोरलेन निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई है.

devgarh rajsamand news,  road accident, ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत
राजसमंद में ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में रविवार को नेशनल हाईवे-8 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कई लोग गम्भीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रक पिचक गए. वहीं, घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.

पढ़ें: जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार

भीम थाने के एएसआई बालूराम ने बताया कि बरार गांव के पास दो दिन पहले हुए सड़क हादसे की जगह के नजदीक ही रविवार को एक और बड़ा हादसा हुआ. इसमें दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच और जेसीबी मशीन के जरिए कड़ी मेहनत कर वाहनों के अंदर फंसे चालक और परिचालक को काफी देर बाद बाहर निकला जा सका.

एएसआई बालूराम ने बताया कि जोरदार टक्कर की वजह से दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण चालक और परिचालक बुरी तरह से फंस गए थे. हादसे में एक ट्रक चालक अवधेश कुमार (पुत्र-धर्मपाल, निवासी-मध्यप्रदेश) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाकर मर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है.

पढ़ें: जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज, थाना अधिकारियों को निर्देश जारी

वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर 2 घंटे तक जाम लग गया. ऐसे में कई वाहनों को चालीस मील चौराहे से लसानी मार्ग और स्टेट हाइवे-56 से निकलवाया गया. वहीं, क्षेत्र वासियों ने अधूरे पड़े फोरलेन निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई है. हाइवे का काम अधूरा होने से प्रतिदिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.