ETV Bharat / state

कांग्रेस बजट के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है: सांसद दीया कुमारी

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:19 PM IST

गहलोत सरकार, Rajsamand Hindi News
दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर निशाना

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान बजट को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस थोथी घोषणाओं से वाहवाही लूटने में लगी है.

राजसमंद. सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. थोथी घोषणाओं के माध्यम से वाहवाही बटोरने वाली कांग्रेस यह तो बताए कि पूर्व की घोषणाओं का क्या हुआ.

सांसद दीया कुमारी जूणदा के लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया. वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से सांसद को फलों से तोला गया. राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लापस्या, जूणदा, जीतावास और कुरज में जनसंवाद और सभाओं को भी उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए नया कृषि कानून लेकर आई लेकिन कांग्रेस, किसानों को ढाल बनाकर कृषि कानून का विरोध कर रही है. जबकि राज्य की गहलोत सरकार ने किसानों से वादा किया था कि किसानों का ऋण माफ किया जाएगा लेकिन दो साल होने आए हैं. अभी तक कोई ऋण माफ नहीं किया है. उल्टे बिजली बिल बढ़ाकर आम जनता की मुसीबतें बढ़ दी. कार्यक्रम के दौरान कुरज में रैगर मोहल्ला मंगलपुरा बस स्टैंड पर खुला बरामदा का उद्घाटन किया.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी, Rajsamand Hindi News
लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद दीया कुमारी

यह भी पढ़ें. नड्डा आएं या मोदी-शाह उपचुनाव तो कांग्रेस ही जीतेगी: डोटासरा

वहीं सांसद के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दोपहर 2 बजे सांसद कार्यालय में नेशनल हाइवे के अधिकारी से चर्चा कर गोमती उदयपुर फोरलेन के चिन्हित किए गए दुर्घटना ग्रस्त स्थानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने जन संपर्क कार्यक्रम के बाद दोपहर में भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.