ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:10 PM IST

MP Diya Kumari met Union Ministers,  Rajsamand MP Diya Kumari,  Merta Kendriya Vidyalaya Diya Kumari
सांसद दीया कुमारी ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान सांसद दिया कुमारी ने आमजन के हित के मुद्दे उठाए.

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. उन्होंने राजसमंद जिला मुख्यालय भीम और मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय खोलने के बारे में तथ्यात्मक जानकारी पेश की.

संसद सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री से मिलते हुए सांसद दीया ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्यों की शुरुआत हुई है. लोकसभा क्षेत्र भी लाभान्वित हो इसके लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की जारी करना आवश्यक है.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

तथ्यात्मक जानकारी देते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय 80 किलोमीटर की दूरी पर है जो मेड़ता के लिए उपयुक्त नहीं है. वहीं राजसमंद जिला मुख्यालय है और भीम उपखंड पर पूर्व सैनिकों की काफी बड़ी संख्या है. ऐसे में पूर्व सैनिकों के परिवारों के साथ न्याय उचित व्यवस्था करना भी हमारा दायित्व बनता है. इस बारे में कई बार विभाग के पत्राचार किया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने दीया कुमारी को सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया.

सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और दिव्यांग जनों को हो रही सामाजिक और आर्थिक परेशानी से अवगत करवाया. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना के कारण व्यावसायिक गतिविधियां कम हो गई है. ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत दिव्यांग जनों को हो रही है. इस दौरान सांसद ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों का एक विशेष सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.