ETV Bharat / state

राजसमंद: योजनाओं की स्वीकृति पर विधायक सुर्दशन सिंह रावत का किया गया नागरिक अभिनन्दन

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:57 PM IST

राजसमंद में शनिवार को भीम देवगढ़ विधायक सुर्दशन सिंह रावत का बली जस्साखेड़ा, भीम तथा दिवेर में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया. दरअसल, यहां चम्बल परियोजना के लिए 1 हजार 32 करोड़ का बजट, भीम में आईटीआई, दिवेर में उपतहसील, बार (शेखावास) पुलिस थाना, दिवेर बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत की बजट 2021-22 में स्वीकृति मिली है.

MLA Sudarshan Singh Rawat,  देवगढ़ राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में विधायक सुर्दशन सिंह रावत का किया गया नागरिक अभिनन्दन

देवगढ़ (राजसमंद). जिले में शनिवार को चम्बल परियोजना के लिए 1 हजार 32 करोड़ का बजट, भीम में आईटीआई, दिवेर में उपतहसील, बार (शेखावास) पुलिस थाना, दिवेर बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत की बजट 2021-22 में स्वीकृति मिली. इसके भीम देवगढ़ विधायक सुर्दशन सिंह रावत का बली जस्साखेड़ा, भीम तथा दिवेर में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया.

दिवेर में आयोजन सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत दिवेर, छापली, कालागुमान, बरजाल, बाघाना, नरदास का गुडा, खीमाखेड़ा, टोकरा, रतना का गुडा द्वारा पीपलाज माता प्रागण में किया जहाँ विधायक रावत का माला व साफा पहनाकर मान सम्मान कर शौर्य का प्रतीक तलवार भेंट कर केलो (फल) से तोला गया और अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया.

MLA Sudarshan Singh Rawat,  देवगढ़ राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में विधायक सुर्दशन सिंह रावत का किया गया नागरिक अभिनन्दन

पढ़ें: सिरोही कलेक्टर ने की जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं के निस्तारण करने के दिए निर्देश

इस दौरान विधायक रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी संवदेनशील सरकार भीम विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ेगी. भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 15 वर्षो में भाजपा के कुशासन में विकास के हर क्षेत्र में पिछड़ गया था. इसको अब लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहा हैं. इनमें बग्गड़ में रिको की स्थापना, भीम-देवगढ़ चम्बल परियोजना, दिवेर में उपतहसील, बार (शेखावास) में पुलिस थाना, सड़के, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए जिनमें भीम सीएचसी को 100 बैड पीएमओ तथा छापली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलना आदि स्वीकृत करने पर भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पहचान लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से जानी जाएगी और आने वाली पीढ़ी इनको याद करेगी. विधायक ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड विकास कार्यो को स्वीकृत करने हेतु लोकप्रिय मुख्यमंत्री का आभार जताया.

विधायक ने कहा कि अब भीम चम्बल परियोजना तथा अन्य जल योजनाओं से भीम विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छौर तक घर-घर पेयजल पहुंचेगा तथा भीम में आईटीआई खुलने से नवयुवक प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. बग्गड़ में रिको की स्थापना से आर्थिक समृद्धि के साथ हजारो नवयुवको को रोजगार उपलब्ध होगा. विधायक ने गोमती से ब्यावर फोरलेन स्वीकृति के लिए 5 दिवसीय पैदल मार्च का भी जिक्र किया. दिवेर में उपतहसील खुलने से राजस्व कार्यो का निपटारा सुगम एवं त्वरित होगा तथा बार (शेखावास) में थाना खुलने से कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होगी.

पढ़ें: करौली: खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

नागरिक अभिनन्दन के दौरान ग्राम पंचायत बली जस्साखेड़ा, हामेला की बेर, दिवेर, छापली, कालागुमान, बरजाल, बाघाना, नरदास का गुडा, खीमाखेड़ा, टोकरा, भीम, डुंगा जी का गांव, बोरवा के सरपंचगण भीम/देवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के युवा कांग्रेस कमेटी तथा एनएसयूआई के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता तथा देवगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, भीकमचन्द कोठारी, कमल शर्मा, लक्ष्मण जी सेठ, हरीश टाक, नारायण टोगी, आदि हजारो की संख्या में ग्रामवासी व गणमान्य शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.