ETV Bharat / state

सरकार, राजस्थानी प्रवासियों को वापस लाने की व्यवस्था करे: किरण माहेश्वरी

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:18 PM IST

पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को ईमेल भेजकर प्रवासी प्रदेशवासियों के सुरक्षित लौटने की व्यवस्था करवाने की मांग की है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के चलते लॉकडाउन लागू की गई थी, जिसमें कई राज्यों में राजस्थान के प्रवासी फंस गए हैं.

rajsamand news, MLA Kiran Maheshwar, Rajasthani migrants
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी की मुख्यमंत्री से मांग

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के कारण विगत कई दिनों से अन्य प्रदेशों में रह रहे राजस्थानी बंधु बार-बार फोनकर अपने-अपने घर लौटने को लेकर अनुरोध कर रहे हैं. इस बीच पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को ईमेल भेजकर प्रवासी प्रदेशवासियों के सुरक्षित लौटने की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

किरण माहेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों प्रवासी मजदूरों के अपने प्रदेश लौटने के लिए बसें भेजी थीं. कोटा से विद्यार्थियों को लाने के लिए भी बसें भेजी गई थीं. इसके अनुरूप ही राजस्थान सरकार को भी कदम उठाने चाहिए.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

किरण माहेश्वरी ने यह भी कहा कि प्रत्येक राज्य के लिए सरकार एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें. यह अधिकारी उत्तर प्रदेश में रह रहे राजस्थान के लोगों को खाद्य सामग्री चिकित्सा और अन्य राहत पहुंचाने के लिए उत्तरदाई हो, इस आपदा के समय हम प्रवासी बंधुओं की पीड़ाओं के प्रति आंख बंद करके नहीं बैठ सकते हैं, उनकी सुरक्षा और घर वापसी का हमारा दायित्व है.

वहीं किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में चिकित्सकों और अन्य कर्मियों के अभाव में अधिकांश चिकित्सालय बंद पड़े हैं. महाबंदी में आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध है. इस कारण ग्रामीण उपचार के लिए नगरों में बड़े कस्बों में नहीं आ पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वेबिनार में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- ऑनलाइन शिक्षा ही उच्च शिक्षा की निरन्तरता का एकमात्र विकल्प है

पूर्व मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि विगत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के समय चिकित्सा सुविधाओं के अभाव की समस्या सर्वत्र देखी गई थी. उन्होंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर जल चिकित्सालय अभिलंब प्रारंभ करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.