ETV Bharat / state

पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:55 PM IST

राजसमंद में सोमवार को एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जहां आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की, husband murdered his wife by strangulation
पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की

राजसमंद. जिले के आमेट थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस सूचना मिलने के तत्काल बाद ही मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. इस बीच आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

आमेट थाना क्षेत्र के लिकी गांव में सोमवार सुबह यहां के रहवासी शंभू नाथ ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी शंभू नाथ ने दो विवाह किए हैं और इसी कारण आए दिन परिवार में झगड़े होते रहते थे. कई दिनों से परिवार के बीच कई बार वाद विवाद भी हो रहा था. इस बीच आज आरोपी संभूनाथ ने अपनी पत्नी मेथी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी शंभू नाथ फरार हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ आमेट थाना पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही मृतक महिला के पीहर पक्ष को भी सूचना दी. कुछ समय बाद पीहर पक्ष के पहुंचने पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया. इस बीच पीहर पक्ष ने आरोपी संभूनाथ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पीहर पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार शंभू नाथ उसकी पत्नी मेथी को अनावश्यक रूप से परेशान करता था. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी आरोपी संभूनाथ पुलिस की पकड़ से दूर है.

पढ़ेंः कोरोना के चलते सरकार ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द की तो पूर्व मंत्री ने कहा सरकार लौटाए छात्रों की परीक्षा फीस

इस संबंध में आमेट थाना पुलिस हर पहलू पर विस्तार से जांच में जुटी हुई है. जांच अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक स्तर पर यही जानकारी मिली है कि आपसी विवाद होने के चलते यह हत्या की गई है. हालांकि हत्या का असल कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा.

अवैध शराब भरा ट्रक जब्त

अवैध शराब भरा ट्रक जब्त, Illegal liquor loaded truck seized
अवैध शराब भरा ट्रक जब्त

राजसमंद में नए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आते ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इसके साथ ही अवैध रूप से चलने वाले कारोबार पर भी एसपी सुधीर चौधरी सख्त रवैया अपनाते हुए दिख रहे हैं. इसी क्रम में अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान खमनोर पुलिस ने केसुली में नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब भरे एक ट्रक को जब्त की है. साथ ही पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.