ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने का कार्य किया: गुलाबचंद कटारिया

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 4:46 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजसमंद नगर परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का कार्य किया है. साथ ही जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने का कार्य किया है.

Gulabchand Kataria statement, Rajsamand Municipal Corporation election
गुलाबचंद कटारिया का कांग्रेस पर हमला

राजसमन्द. नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार की भट्टी से निकालने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है. प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि नगर परिषद चुनाव देश बनाने की पहली सीढ़ी है, जहां से राष्ट्र निर्माण की शुरुआत होती है.

कांग्रेस को एक साथ मंच पर आ कर जनता के सामने अपनी अपनी बात रखने की चुनौती देते हुए कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही जनता को मूर्ख बनाकर वोट बटोरने का काम किया है. राम मंदिर निर्माण पर भावुक हुए कटारिया ने कहा कि राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं, हिन्दू और मुसलमान के बीच दीवार खींचने का कार्य इस कांग्रेस ने किया है.

पढ़ें- नागौर में दलित महिला से गैंगरेप मामले में भड़की BJP, वसुंधरा और पूनिया ने किया यह कटाक्ष..

राजनगर के दानी चबूतरा पर आयोजित आमसभा में संबोधन के दौरान सांसद दीया कुमारी ने गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा को वोट दें. सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने को जो सपना है, वो जल्दी ही पूरा होगा. केंद्र ने अनेक विकास के कार्य और महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जैसे कोरोना वैक्सीन बनाने के बाद वैक्सीनेशन की शुरूआत, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य को केन्द्र सरकार से 15 लाख आवास की स्वीकृती मिली, परन्तु राज्य सरकार ने अपना हिस्सा इसमें नहीं दिया. जिस वजह से सिर्फ 9 लाख आवास ही बन सकें. राजसमन्द में जेके अंडर बायपास के लिए 330 करोड़ की स्वीकृति मिली है और जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.