ETV Bharat / state

बजट को लेकर सहकारिता मंत्री ने CM से की विशेष मांग

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:04 PM IST

राजस्थान में आगामी 24 फरवरी को बजट पेश किया जाना है. ऐसे में इस बजट को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री से विशेष मांग की है. जहां अंजना ने डिफाल्टर किसानों के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की मांग की है.

उदयलाल आंजना ने की सीएम से विशेष मांग, Udaylal Anjana made demand from CM
उदयलाल आंजना ने की सीएम से विशेष मांग

राजसमंद. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 24 तारीख को प्रदेश का बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर आम के साथ ही खास लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान राजसमंद जिला प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी मुख्यमंत्री से विशेष मांग की है.

उदयलाल आंजना ने की सीएम से विशेष मांग

आंजना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही प्रदेश का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में हर वर्ग और हर तबके के लोग मुख्यमंत्री से अपनी-अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं. जिससे उन्हें बजट में राहत मिल सके. वहीं प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की है कि उनकी 2 मांगों को बजट में शामिल कर लिया जाए.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि हर साल प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहकारिता क्षेत्र में जीएसएस की स्वीकृति देते हैं, लेकिन इस बार उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री गहलोत से देश को जीएसएस की मांग की है. साथ ही मंत्री आंजना ने डिफाल्टर किसानों के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धनराशि की मांग की है.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि पुलिस में डिफाल्टर किसानों के लिए कोई भी ऋण उपलब्ध नहीं करा था, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार बजट में 500 करोड़ रुपए का फंड डिफाल्टर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवंटित करें, जिससे किसानों का भला हो सके और डिफॉल्टर किसान भी पुनः मुख्यधारा में लौट सकें. इन मांगों पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.