ETV Bharat / state

राजसमंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मनुहार...सीएम बोले- सिर्फ एक बार मौका दे दो

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:43 PM IST

राजसमंद विधानसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. आला नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खेमे के प्रचार पर गौर करें तो नेताओं की वोटरों से मनुहार कम गुहार ज्यादा नजर आ रही है.

राजस्थान कांग्रेस, Rajasthan Politics
राजस्थान कांग्रेस

राजसमंदः लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है. जनता चुनती है तो सिर आंखों पर चढ़ा देती है और जनता अगर नहीं अपनाती है तो जमीन दिखा देती है. राजसमंद सीट से 4 बार कांग्रेस की हार क्या हुई आला नेताओं में भी अब हार की कसक साफ जाहिर होने लगी है, चाहे वह मुख्यमंत्री हों या चाहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और चाहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष या छोटे नेता.

राजसमंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मनुहार

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के रण में प्रचार के लिए आए कांग्रेस के आला नेताओं के जुबानी लफ्जों में पिछले चार बार की हार का दर्द साफ झलक रहा है. यहां नेता मतदाताओं से वोट की मनुहार कम, गुहार करते ज्यादा नजर आ रहे हैं. राजसमंद में प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता बार-बार एक ही दुहाई देते नजर आ रहे हैं कि सिर्फ ढाई साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बना दें, अगर आप की अपेक्षा पर प्रत्याशी खरा ना उतरे, तो ढाई साल बाद फिर से विरोध में बटन दबा देना. पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के नामांकन सभा में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बार-बार जनता से मनुहार करते रहे कि सिर्फ 1 साल के लिए एक बार कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बना दें.

यह भी पढ़ेंः सहाड़ा का रण : कांग्रेस सहानुभूति तो भाजपा एंटी इनकंबेंसी के भरोसे चुनाव मैदान में

वहीं, लगातार राजसमंद के दौरे पर आ रहे कांग्रेस नेता भी बार-बार मीडिया और जनता के बीच में सिर्फ यही गुहार करते नजर आ रहे हैं कि ढाई साल के लिए एक बार कांग्रेस को इस सीट पर जीत दिला दें. 4 दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए अजय माकन ने अपने दौरे की शुरुआत मीडिया से रूबरू होते हुए सिर्फ यही कहकर कि कि सिर्फ एक बार ढाई साल के लिए सिर्फ और सिर्फ एक बार ढाई साल के लिए कांग्रेस पार्टी को राजसमंद सीट पर मौका दें और अगर आपकी अपेक्षा पर खरा न उतरे तो अगली बार आप चाहे जिस को वोट दे देना.

ऐसे में नेताओं की जुबानी होली को देखकर यह लगता है कि चुनाव में नेता वोटरों से मनोहर तो सब करते हैं, लेकिन जिस तरीके से राजसमंद में कांग्रेसी नेताओं की ओर से गुहार लगाई जा रही है, यह इस बात को जरूर दर्शाता है कि पिछली चार बार की हार का दर्द अभी भी कहीं न कहीं कांग्रेसी खेमे में बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.