ETV Bharat / state

राजसमंद: गत दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 4, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 4, 2020, 7:24 PM IST

राजसमंद के कोटड़ा गांव में गत दिनों एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. व्यक्ति की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई. मामले में 5 आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर लिया गया था. रविवार को मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है जिसे डिटेन कर बालिका आसरा गृह भेजा गया है.

राजसमंद की खबर, 8 arrestet
मृत युवक के शव को ले जाते लोग

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन पहले कोटड़ा गांव में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में फरार सभी आरोपियों को देवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि 29 अप्रैल बुधवार को कोटड़ा गांव से सूचना मिली कि गांव में सायर नाथ की हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस मय जाब्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

प्राथी प्रकाश नाथ पिता जीवा नाथ ने रिपोट दर्ज कराई गई कि उनके परिवार के सायर नाथ पिता भैरुनाथ और इनकी पत्नी भाई आदि खेत पर कुंए से पानी की पाईप लाइन खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर 2 बजे भीमा नाथ पिता रामनाथ, महेश नाथ पिता भीमा नाथ, शांति नाथ पिता भीमा नाथ, देवानाथ पिता भिमा नाथ, सन्तोष पत्नी महेश नाथ, उर्मिला पत्नी रूप नाथ, सुखी पत्नी शांतिनाथ, विमला पत्नी वन्ना नाथ, संगीता पुत्री भीमा नाथ निवासी कोटड़ा ये सभी लोग एक राय होकर सायर नाथ के खेत पर पहुंचे. जहां तलावर, कुल्हाड़ी और लट्ठ से मारपीट करने लगे.

जिसमें में सायर नाथ की गर्दन पर जोरदार वार करने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. जिसमे से 4 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर दिया गया था. इसके बाद सोमवार को मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दीपिका (लक्ष्मी) पुत्री भीमा नाथ उम्र 17 साल 7 महीने को डिटेन कर बालिका आसरा गृह भेजा गया है.

पढ़ें: राजसमंद : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है. टीम में देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी, राजेंद्र सिंह, भंवर सिंह सहिक कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Last Updated : May 4, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.