ETV Bharat / state

राजसमंद: NH-8 पर तेज रफ्तार कार और टैंकर की जोरदार भिड़ंत, 5 युवक घायल

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:59 AM IST

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार और टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सावर 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया.

राजसमंद में हादसा, Devgarh Rajsamand News
राजसमंद में नेशनल हाईवे-8 पर हुआ हादसा

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार और टैंकर में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सावर 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक युवक शराब के नशे में थे और कामलीघाट से कार में सवार होकर अपने घर बाघाना जा रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे-8 पर कामलीघाट चौराहे के ब्रिज के ऊपर हादसा हो गया.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1161 नए मामले आए सामने, 10 मौत... कुल आंकड़ा 50,157

देवगढ़ थाना के कामलीघाट चौकी प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि कामलीघाट चौराहे पर स्थित ब्रिज पर कामलीघाट से बाघाना की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार की भिड़ंत उदयपुर से अजमेर जा रहे एक टैंकर से हो गई. हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के बाद 2 युवक भयभीत होकर भागे और एक युवक ब्रिज से कुछ ऊंचाई से कूद गया. जानकारी मिलने पर इन दोनों युवकों को भी एम्बुलेंस से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है. ब्रिज से कूदने वाले युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है.

पढ़ें: परिजनों ने मोबाइल पर ज्यादा बात करने से किया मना तो युवक ने ब्लेड से काटा अपना हाथ

हादसे में 26 साल का शांतिलाल सेन, किशन लाल सेन, सुरेश सेन, छगन सिंह (पिता-भोज सिंह) खीम सिंह (पिता- कालू सिंह, निवासी-बाघाना) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सुरेश सेन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं, हादसे में टैंकर का डीजल टैंक टूट कर गिर गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था. ऐसे में पुलिस ने तत्काल कामलीघाट चौराहे पर खड़ी हाइड्रो क्रेन के जरिए कार को बीच रास्ते से हटवाकर जाम खुलवाया. वहीं, भिड़ंत के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था, उसे मौके से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.