ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा, वाहन भी किया जब्त

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:22 PM IST

राजसमंद के देवगढ़ में पिछले माह एक चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है.

rajsamand news, rajasthan news
चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

देवगढ़ (राजसमंद). जिले की देवगढ़ पुलिस ने पिछले माह केबिन का ताला तोड़कर किराना का सामान, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी करने का मामले का खुलासा किया है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों सहित घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को बरामद किया है.

देवगढ़ थाना अधिकारी नेनालाल ने बताया कि पिछले माह 29 सितम्बर को देवगढ़ थाना क्षेत्र के भगवान लाल मेवाड़ा निवासी दौलपुरा ग्राम पंचायत के सोपरी निवासी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जिसमें बताया गया कि मेरे केबिन का ताला तोड़कर केबिन के अंदर रखा किराना का सामान सहित गैस सिलेंडर चुरा ले गए थे.

प्रकरण संख्या 369/20 धारा 457, 380 में दर्ज कर राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, भीम डिप्टी समंदर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना में वांछित अभियुक्तों की तलाश शुरू की थी.

मुखबिर की सूचना पर घटना में संदिग्ध आरोपी रमेश पिता नेनालाल माली को पकड़ कर कठोरता से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना की जानकारी बताई. साथ ही वांछित आरोपियों की तलाश शरू की गई. जिस पर रामेश पिता नेनालाल माली, शिवलाल पिता पन्नालाल माली निवासी देवगढ़, मुकेश पिता शेषमल मेवाड़ा निवासी लाखगुड़ा राजसमंद का वारदात में शरीक होना पाया गया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: आदिवासी वर्ग को गहलोत सरकार की सौगात, राजसमंद और प्रतापगढ़ को छोड़ उदयपुर संभाग के साथ सिरोही डिपो देंगे 25 फीसदी छूट

जिसके बाद पुलिस ने शिवलाल पिता पन्ना लाल माली, रामेश पिता नेनालाल माली और रमेश पिता नेनालाल माली को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान गैससिलेंडर, पीपे और अन्य परचूनी सामन, इलेक्ट्रॉनिक कांटे और घटना उपयुक्त वाहन को बरामद किया गया है. वहीं, शेष अभियुक्त मुकेश मेवाड़ा की तलाश जारी है. विशेष टीम में राजेंद्र सिंह, भंवर सिंह, यशपाल प्रिय दर्शन, जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.