ETV Bharat / state

जमीन में समाई महिला का शव किया रेस्क्यू, 11 दिन तक लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 9:38 PM IST

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी के उम्मेदपुरा गांव के एक खेत में अचानक जमीन धंसने से एक महिला इसमें समा गई. लगातार 11 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला महिला का शव निकाल लिया गया है.

woman buried in land in Pratapgarh, rescued after 11 days of struggle
जमीन में समाई महिला का शव किया रेस्क्यू

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी के गणेशपुरा ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा गांव के एक खेत पर समतल जमीन के अचानक धंस जाने से उसमें समाई विवाहिता का शव 11वें दिन मिल गया. एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने शव को स्थानीय प्रशासन को सौंपा. शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि उम्मेदपुरा गांव में 25 सितंबर को लक्ष्मी (20) पत्नी कारूलाल मीणा खेत पर समतल जमीन पर घास काट रही थी. इस दौरान भूमि धंस जाने से वह दब गई. उसके ऊपर काफी मिट्टी ढह गई. इसके बाद जमीन में समाई महिला की खोज करने के लिए जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए जुट गई. इसके साथ एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, डीएसपी आशीष कुमार, बीडीओ लक्ष्मण खटीक, सीआई दीपक कुमार बंजारा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा के नेतृत्व में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.

पढ़ें: Rajasthan : बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढही, एक मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू दल को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. अलग-अलग शहरों से उपकरण मंगवाए गए. कभी जेसीबी, कभी एलएनटीए कभी पानी की मोटरें, कभी सीमेंट प्लांट में लगे दलों को बुलाया गया. प्रतिदिन सुबह होते ही इसमें जुटे अधिकारी, पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ के जवान सुबह होते ही अपना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट जाते जो देर रात तक चलता रहा. आखिरकार सभी की मेहनत गुरुवार शाम को सफल हुई. यहां भूमि धंस जाने से समाई विवाहिता के शव को निकाल लिया गया.

पढ़ें: Rajasthan: सिरोही के बनास नदी में नहाने गए दो छात्र डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

यहां पास ही कुआं होने से रेस्क्यू टीम के जवानों ने रेस्क्यू रोप, बांस एवं बिलाई की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद कुएं के ढहने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा पम्पसेटों की मदद से कुएं से पानी निकालने का कार्य तथा जेसीबी एवं एलएनटी मशीनों से खुदाई कार्य जारी रखा गया. कुएं में पानी की आवक अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन एवं खुदाई कार्य में काफी समस्याएं आई. वहीं दो रेस्क्यू टीमों ने गुरुवार को सुबह से ऑपरेशन जारी रखा. टीमों को शाम 6 बजे सफलता प्राप्त हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.